Blog

सीहोर : अब मेहमूद गैस एजेंसी सीहोर का किया औचक निरीक्षण

गैस एजेंसियों में हलचल..

अब मेहमूद गैस एजेंसी सीहोर का किया औचक निरीक्षण

सीहोर, 09 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले में रसोई गैस के वितरकों द्वारा बरती जा रही विभिन्न अनियमितताओं को लेकर जिला प्रशासन अब एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है।
खासबात यह कि, जब से संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत ने जिला आपूर्ति अधिकारी का प्रभार ग्रहण किया है तभी से एलपीजी गैस डिस्टीब्यूटर्स की रुह फना है।
गत 28 जून 2025 को श्री राजावत के नेतृत्व में खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा सीहोर के भारत अभिकरण गैस एजेंसी औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें ₹ 37 लाख,30 हजार,14 के 1750 सिलेंडर जब्त कर प्रकरण कायम किया गया था। निरीक्षण एवं जांच के दौरान एजेंसी पर स्टॉक एवं भंडारण में गंभीर अनियमितता पाई गई थी।
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई ने मानों एक कौआ मारकर टांग दिया था जिसका परिणाम यह निकला कि अब सारे कौए कांव-कांव कर रहे है।

इसी संबध में आज की ताजा खबर यह है कि कलेक्टर बालागुरु के. के निर्देशानुसार एलपीजी गैस प्रदाय संबंधी अनियमितताओं की रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा गैस एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद सिंह राजावत एवं विभाग के संयुक्त दल द्वारा सीहोर स्थित महमूद हुसैन गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एजेंसी में मानदंडों के अनुसार सिलेंडर और गैस भण्डारित पाई गई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजावत ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए संचालन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button