क्राइम रिपोर्ट

सीहोर/इछावर : अब फटाफट पकड़ा रहे अपहरण के आरोपी…फिर मिली पुलिस को सफलता

क्राइम

सीहोर/इछावर : अब फटाफट पकड़ा रहे अपहरण के आरोपी ,  फिर मिली पुलिस को सफलता

सीहोर/इछावर
एमपी मीडिया पॉइंट

नाबालिक अपहर्ता को 24 घंटे के अंदर नीलबड़ से किया दस्तयाब

दिनांक 27.01.2024 को फरियादी नरेश कुमार जाटव निवासी ग्राम राबियाबाद कठौतिया थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.01.2024 को उसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है की रिपोर्ट पर थाना बिलकिसगंज में अपराध क्रमांक 17/24 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिक बालक/ बालिकाओं की दस्तयावी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान )चलाया जा रहा है । अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश कुमार गर्ग तथा एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना बिलकिसगंज उनि विजयराज सिंह बैस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु ग्राम खारी, आवलीखेड़ा, कठौतिया, बिलकिसगंज रातीबड़ तथा नीलबड़ में पता तलाश किया तो अपहर्ता नीलबड़ बस स्टैंड से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है ।

सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय राज सिंह बैस थाना बिलकिसगंज, सउनि महेश सिंह धुर्वे, आरक्षक प्रमोद गढ़पाल, महिला आरक्षक पूजा सिंह का विशेष योगदान रहा।

———-;——-

नाबालिक अपहर्ता को 12 घंटे के भीतर किया दस्तयाब

आरोपी को भेजा जेल मामला इछावर थानांतर्गत

दिनांक 28.01.2024 को फरियादी प्रहलाद बागरी निवासी इछावर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 28.01.2024 को शाम करीब 5 बजे मेरी नाबालिक भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है की रिपोर्ट पर थाना इछावर में अपराध क्रमांक 43/24 धारा 363 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया ।
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिक बालक/ बालिकाओं की दस्तयावी हेतु विशेष अभियान (ऑपरेशन मुस्कान ) चलाया जा रहा है । अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश कुमार गर्ग तथा एसडीओपी भेरुन्दा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना इछावर निरीक्षक कंचन सिंह के नेतृत्व में अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर अपहृता को आरोपी के कब्जे से 12 घंटे में दस्तयाब कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर सीहोर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह थाना इछावर, उपनिरीक्षक कमलेश चौहान, प्रधान आर. चरणसिंह, महिला आरक्षक निशु, म. आर. सीमा, सैनिक देवेंद्र, सायबर सेल सीहोर से प्र.आर. सुशील साल्वे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button