सीहोर : दो लाख पच्चीस हजार रुपये का गांजा जब्त
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
मादक पदार्थ की धरपकड़ के अभियान के अन्तर्गत थाना अहमदपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरूद्ध की गई कार्यवाही मे 164 पौधो कुल वजनी 101.5 किलोग्राम कीमती 225000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर श्रीमति पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी भंवर लाल पिता हल्केराम कुश्वाह नि बदरकसानी थाना अहमदपुर से कुल 164 पौधे कुल वजनी 101.5 किलोग्राम कीमती 225000/- रूपये जप्त किया गया ।*
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 26.10.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बदरकसानी थाना अहमदपुर के भंवर पिता हल्के कुश्वाह अपने खेत पर बने घर के पीछे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे के भारी मात्रा में पौधे लगाकर क्षेत्र में नशे का व्यापार कर रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अहमदपुर पुलिस टीम ने रात्रि में रेड कर आरोपी के घर के पीछे लगे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे के 164 पौधे कुल वजनी 101.5 किलोग्राम को जप्त कर आरोपी भंवर पिता हल्के कुश्वाह निवासी ग्राम बदरसकानी थाना अहमदपुर जिला सीहोर को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओ में कार्यवाही की गई ।
सराहनीय भूमिका- उपरोक्त कार्यवाही में उनि विक्रम आदर्श, प्रधान आरक्षक राजेश मालवीय, आर. विवेक राजपूत, आर. राधेश्याम, आर. वीरेन्द्र सिंह परमार, आर. वीरेन्द्र सिंह उमठ, आर. भगवान सिंह, आर. महेन्द्र मीणा, आर. सचिन भानेरिया, आर. सत्यनारायण, आर. फरीद, सैनिक तेज सिंह, सैनिक बलराम, सैनिक धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।