Blog

सीहोर: जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति गठित, वरिष्ठ पत्रकार शैलेश तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी |

विशेष

जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति गठित,

वरिष्ठ पत्रकार शैलेश तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी |

सीहोर , एमपी मीडिया पॉइंट

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शप्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है।

समिति में गैर शासकीय सदस्य के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शैलेश तिवारी को शामिल किया गया है |

एक परिचय – शैलेश तिवारी
——————
पत्रकारिता क्षेत्र की सभी विधाओं में अपनी सशक्त भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार शैलेश तिवारी पूर्व में दैनिक जागरण एवं पत्रिका के ब्यूरो चीफ के रूप में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं राजएक्सप्रेस के सिटी रिपोर्टर रहे, सन् 2008 के बाद पत्रिका अखबार के ब्यूरो चीफ रहे, तत्पश्चात अंग्रेजी दैनिक “”Free press” के ब्यूरो चीफ रहे | शैलेश तिवारी EMS टीवी के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी लंबे समय तक कार्यरत रहे |
वर्तमान में शैलेश तिवारी वेब मीडिया में “”एमपी मीडिया पॉइंट”
मे संपादक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहे हैं |
शैलेश तिवारी पत्रकारिता की सभी विधाओं में विशेष अनुभव रखते हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला स्तरीय समिति का गठन
—————————–
यह समिति भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग का कार्य करेगी। यह समिति निर्वाचन के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया में प्रसारित पेड न्यूज की शिकायतों का निराकरण करेगी। सभी रिटर्निंग अधिकारियों, जिला सूचना अधिकारी संजय जोशी तथा पत्रकार शैलेश तिवारी इस समिति के सदस्य बनाए गए है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे समिति के सदस्य सचिव बनाए गए है।

एमपी मीडिया पॉइंट के संपादक शैलेश तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, जयंत शाह, शिवराज राजपूत, आशीष गुप्ता की ओर से बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ।

(विशेष आलेख/ रिपोर्ट- जयंत शाह)

Related Articles

Back to top button