Blog

सीहोर/इछावर : किसानों हित हमारे व्यवसाय के लिए सर्वोपरि- अध्यक्ष राठी

आदान विक्रेता संघ के चुनाव संपन्न

किसानों हित हमारे व्यवसाय के लिए सर्वोपरि- अध्यक्ष राठी

सीहोर/इछावर, 31 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

किसान इस देश का अन्नदाता है और हमारे क्षेत्र की 80 फ़ीसदी आबादी भी किसान के रूप में है। जिनसे जुड़कर हम व्यापार करते हैं।इसलिए हमारा सबसे पहला उद्देश्य किसान हित में व्यापार करना है और यह सुनिश्चित करना कि हम किसान को सिर्फ वही दवाई बेचे जो फसल के लिए सेहतमंद और उत्तम हो।
उक्त बात जिला कृषि आदान विक्रेता संघ सीहोर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील राठी ने कही। वह संघ की जिला स्तरीय चुनावी बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारे सभी दुकानदार अनिवार्य रूप से प्रयास करें कि अपनी दुकान के लाइसेंस, रेट चार्ट और और एक्सपायरी दवाओं की छटती समय पर हो ओर सभी प्रशासनिक गतिविधियों को नियम अनुसार संचालित करें, बाकी इसके अतिरिक्त किसी भी विक्रेता को कोई भी समस्या परेशानी आती है तो हम मजबूती के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उसकी लड़ाई लड़ेंगे साथ ही हम सभी मिलकर संगठन सृजन के साथ संगठनहित में हमेशा कार्य करते हुए ऐसा संगठन गड़ेंगे कि पूरे मध्य प्रदेश में हमारे संगठन को एक आदर्श संगठन के रूप में देखा जाएगा, इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।

जिला कृषि आदान विक्रेता संघ में अध्यक्ष पद पर संपन्न हुए चुनाव में “मधुर बीज भंडार एवं कृषि सेवा केंद्र” इछावर के संचालक सुनील राठी को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में कुल तीन उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिसमें बड़ी संख्या में आदान विक्रेताओं ने सुनील राठी को अपना मत देकर अध्यक्ष चुना।

उल्लेखनीय है कि श्री राठी पूर्व में नगर परिषद अध्यक्ष ,मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष और जिला प्रगति प्रिंटिंग प्रेस सीहोर के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। और एक कुशल वक्ता,समाजसेवी के रुप में इछावर क्षेत्र में उनकी विशिष्ट पहचान है। किसानों से जुड़े इस महत्वपूर्ण व्यवसाय के संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सभी व्यापरियों,शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सुनील राठी को बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button