Blog

मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन

बुधनी उपचुनाव

मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर,22 नवम्बर,2024

बुधनी उप चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को प्रात: 08 बजे से सीहोर स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक बीपी चौहान (आईएएस) तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह तथा बुधनी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी डीएस तोमर की उपस्थिति में मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट मत की मतगणना के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं काउंटिंग असिस्टेंट का रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। रेंडमाइजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया जिला सूचना अधिकारी अनिल परमार द्वारा की गई। बुधनी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के लिए दो कक्षों में 14-14 टेबल लगाए हैं। एक टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए अलग से होगी। कुल 112 मतगणना कर्मी मतगणना का कार्य सम्पन्न करेंगे।

मतगणना कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना 23 नवंबर को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सीहोर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में मतगणना दलों के गणना सहायक, गणना प्रेक्षक एवं माइक्रो आब्जर्वरों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा ‍द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना दलों को ईवीएम मशीन से मतों की गणना का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें नंबर का मिलान, जांच करना, जांच के उपरांत उनके ऐड्रेस टैग सीलिंग चेक कर नंबर नोट करना, अभ्यर्थियों को दिखाना और अभ्यर्थियों के एजेंटों से हस्ताक्षर लेना आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में गणना सहायक, गणना प्रेक्षक और माइक्रो आब्जर्वरों को उनकी जिम्मेदारियों और प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित सभी गणना सहायक, गणना प्रेक्षक और माइक्रो आब्जर्वरों को मतगणना के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक बीपी चौहान (आईएएस), रिटर्निंग अधिकारी डीएस तोमर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी ने मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button