Blog

सरपंच/सचिव आमने सामने मामला इछावर ब्लाक की ग्राम पंचायत रामनगर का।

ज्ञापन

सरपंच/सचिव आमने सामने मामला इछावर ब्लाक की ग्राम पंचायत रामनगर का।

आरोप प्रत्यारोप को लेकर दोनो पक्षों ने उच्चाधिकारियों को सौपे ज्ञापन।

इछावर एमपी मीडिया पॉइंट

सोमवार को तहसील कार्यालय इछावर में गहमागहमी का दौर चलता रहा। एक तरफ पंचायत सचिवो ने संगठित होकर कलेक्टर सीहोर के नाम ज्ञापन सौंपा तो दूसरी तरफ सीईओ जनपद पंचायत इछावर को सरपंच ने आवेदन देकर सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

दरअसल पूरा मामला यह है की अतिरिक्त प्रभार सचिव सवाई सिंह सेन को रामनगर पंचायत का भी सौपा गया है। जबकि ग्राम पंचायत आमला रामजी पुरा में पदस्थ है।सरपंच मांगीलाल मालवीय का कहना है कि सचिव कई कई दिनों तक पंचायत कार्यालय में नही आते जिससे शासन की योजनाओ को क्रियान्वित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर सचिव का कहना है कि सरपंच पुत्र राहुल मालवीय कार्य में हस्ताक्षेप करते हैं ओर उनकी मनमानी पर चलते है मुझे अपने कर्तव्य निर्वाहन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

की जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 28 अप्रेल 2015 को आदेश प्रसारित कर स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी पंचायत में सरपंच पति के भाग लेने पर प्रतिबंध है।उधर दूसरी तरफ सरपंच मांगीलाल मालवीय का कहना है कि सचिव सवाई सिंह सेन छुआछूत की भावना भी रखते हैं कार्यालय में अपना पानी का मटका तक अलग भरवा के रखते है जब मेरे द्वारा इस बात का ऐतराज किया गया तो उन्होने मेरी गिरेबान पकड़ ली ओर कहा की मैं जैसा चाहूंगा वैसा ही होगा। जब मैंने उनसे कहा के आप पंचायत कार्यालय में क्यों नहीं आते तो उन्होने कहा कि मेरी पदस्थापना आमला रामजी पुरा में है। रामनगर में तो सिर्फ अतिरिक्त प्रभार मुझे सौपा गया है मेरी इच्छा होगी तो आऊंगा नही तो नही आऊंगा आपसे बने जो कर लो।

सौपे गए आवेदन पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत रामनगर में भी तालाब जीर्णोद्धार स्वीकृत किया गया था।जिस हेतु आपके द्वारा पत्रों के माध्यम से दिशा निर्देश दिए गए थे। किन्तु जून माह पूरा होने के बाद भी कार्य शुरू नही हुआ। इसके उपरान्त आपके द्वारा सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी कर कार्य 10 जुलाई 2024 तक पूरा करने के लिए आदेशित किया गया था।सचिव की लापरवाही से शासन की योजनाओ को पलीता लग रहा है।हमारे रोजगार सहायक ब्रज वर्मा एवं मेरे द्वारा दिनाँक 15 जनवरी 2024 को भी इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था। मगर सचिव का कहना है कि कितने ही आवेदन दे दो मेरा कोई भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता। सीईओ का तो मै पैसे देकर मुंह चुप कर दूंगा अत‌ः इस आवेदन के माध्यम से फिर निवेदन है कि सचिव सवाई सिंह सेन को ग्राम पंचायत रामनगर से तत्काल हटाया जाए।

Related Articles

Back to top button