साहब ! विनोद की हत्या हुई है.. आदिवासी युवक के हत्या का आरोप, मृतक के परिजन पहुंचे एसपी एवं कलेक्टर आफिस लगाई गुहार
हत्या या करंट..? पुलिस करेगी दूध का दूध-पानी का पानी

- आष्टा/इछावर
साहब ! विनोद की हत्या हुई है..
आदिवासी युवक के हत्या का आरोप, मृतक के परिजन पहुंचे एसपी एवं कलेक्टर आफिस लगाई गुहार
आष्टा/इछावर, 12 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
इछावर के ग्राम फांगिया निवासी (मोगरी वाली) निवासी एक आदिवासी युवक विनोद की संदेहास्पद मौत को उसके परिजनों ने हत्या के नज़र से देखते हुए हत्या का प्रकरण कायम करने एवं निष्पक्ष जांच की मांग की है।
विनोद की हत्या की आशंका को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीण आदिवासी शुक्रवार को कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की।
बकौल परजनों जिले के फांगिया गांव तहसील इछावर से जबरन विनोद को मारुति वैन में बैठाकर समर्दा गांव तहसील आष्टा का राजमल अपने साथ ले गया था।
जिस के दो दिनों के बाद विनोद का शव आष्टा अस्पताल के मुर्दा घर में है यह बात परिजनों को पता चली। विनोद का शव मुर्दा घर में छोड़कर उसे अपने साथ लेकर गया राजमल भाग गया था। पुलिस ने बताया की विनोद को करंट लग था लेकिन उसके शरीर पर कोई निशान नही था।
न्याय मांगने कलेक्ट्रेट पहुंची मृतक विनोद की माता नूरी बाई पत्नी लाल सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर मंगलवार को राजमाल एवं उसके साथी मारुति वैन से फंगिया आए ओर जबरस्ती विनोद को अपने साथ ले गए। जिस के बाद 11 दिसंबर गुरूवार को लाल सिंह विनोद के पिता को सूचना मिली की उस की मौत हो गई है। परिजन आष्टा अस्पताल पहुंचे तो कर्मचारियों ने बताया गया की यहां इस नाम के किसी व्यक्ति का शव नहीं है। पास ही मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने बताया की विनोद की लाश मुर्दा घर में बंद है। पुलिस को कॉल किया तब मुर्दा घर का ताला खुलवाया गया और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद विनोद का शव हमें सौंप कर मामला दर्ज किया है।
घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाही नहीं की है। जिस कारण परिजनों में आक्रोश बना हुआ है। मांग करने वालों में दिनेश,गेंदालाल, श्यामलाल, लालसिंह, रमेश,मधु,सीमा बाई, जासमा बाई, राजेश, महेश, शोभाराम, संजू,प्रकाश, नानसिंह,संदीप, हिरली बाइर्, अनिल, बेरसिंह, सिपाली बाई, सुरेश, जानकी बाई, विक्रम, मोहित, बर सिंह आदि शामिल रहे।
उधर जानकारी अनुसार विनोद खेती-बाड़ी में जगह-जगह पलैवा,सिंचाई,कीटनाशक दवा छिड़काई का ठेका आदि लेकर अपना परिवार पालता था।



