इछावर-भैरुंदा हाइवे पर सड़क दुर्घटना : 5 वर्षीय मासूम सहित दो की मौत, प्रथम दृष्टया स्कूल वाहन ने मारी टक्कर!
जिले के अंदर वाहन दुर्घटनाओं में मौतों का बड़ रहा आंकड़ा

इछावर-भैरुंदा हाइवे पर सड़क दुर्घटना : 5 वर्षीय मासूम सहित दो की मौत, प्रथम दृष्टया स्कूल वाहन ने मारी टक्कर!
इछावर, 29 नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
समापुरा के पास दुर्घटना से हुई मृत्यु पर मर्ग कायम कर जाँच पर लिया गया केस…बताया जा रहा है कि किसी स्कूल बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिससे मासूम बालिका सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
थाना इछावर अंतर्गत आज शनिवार को शाम 05 बजे से 06 बजे के मध्य बाइक सवार जितेन्द्र पिता केदार सिंह नायक उम्र 28 वर्ष निवासी बसंतपुर व कुमारी कोयल पिता दिनेश उम्र 05 साल निवासी डोकरखेड़ा थाना हाटपीपल्या की एक्सीडेंट से आयी चोटों के कारण मृत्यु हो गई। इछावर-भैरुंदा हाइवे के मध्य समापुरा गांव के नजदीक हुई थी दुर्घटना।
उक्त घटनाक्रम में वार्ड बॉय गोपाल पिता हेमराज सिविल अस्पताल इच्छावर की सूचना के आधार पर थाना इच्छावर में मर्ग क्रमशः 92/25 व 93/25 पंजीबद्ध किया गया है।
प्राथमिक जाँच के आधार पर स्कूल बस द्वारा उक्त बाइक का एक्सीडेंट बताया जा रहा है। चश्मदीद साक्षियों, सीसीटीवी व अन्य आधार पर बस व चालक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।