
22 अगस्त को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर तहसील के 10 गांवों के दौरे पर
इछावर, 21अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा 22 अगस्त 2025 को इछावर तहसील के अनेक ग्रामों मे जनसुनवाई आयोजित करेंगे। जनसुनवाई में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ग्रामवासियों की जन समस्याओं को सुनेंगे और निराकरण भी करेंगे।
इन ग्रामों में पहुंचेंगे राजस्व मंत्री श्री वर्मा
राजस्व मंत्री श्री वर्मा प्रात: 11 बजे ग्राम जमोनिया हटेसिंह से प्रस्थान कर प्रात: 11:30 बजे ग्राम पचपिपलिया पहुंचेगे और जनसमस्याओं को सुनकर निराकरण करेंगे। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे ग्राम मुस्करा, दोपहर 01 बजे ग्राम मोगराराम, दोपहर 01:30 बजे ग्राम नरसिंहखेड़ा, दोपहर 02:15 बजे ग्राम सिराड़ी, दोपहर 03 बजे ग्राम कुण्डीखाल, दोपहर 03:30 बजे ग्राम लालियाखेड़ी, शाम 04 बजे ग्राम कोलूखेड़ी, शाम 04:30 बजे ग्राम रामगढ़ पहुंचेंगे और जनसमस्याओं को सुनकर निराकरण करेंगे। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री वर्मा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
अपडेट———राजस्व मंत्री श्री वर्मा प्रात: 11 बजे ग्राम चितावलिया हेमा पहुंचेंगे और जन समस्याओं को सुनकर निराकरण करेंगे। इसी प्रकार वे प्रात: 11:15 बजे ग्रा चितावलिया लाखा, प्रात: 11:30 बजे चितावलिया जाट, प्रात: 11:40 बजे ग्राम पचपिपलिया, दोपहर 12:10 बजे ग्राम मुस्करा,