Blog

इछावर : जल गंगा संवर्धन अभियान समापन अवसर पर बोले राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा कहा- जल संरक्षण को बनाया एक जन आंदोलन, सरकार के एतिहासिक कदम के भविष्य में आएंगे सुखद परिणाम

एमपी में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन

जल गंगा संवर्धन अभियान समापन अवसर पर बोले राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा
कहा- जल संरक्षण को बनाया एक जन आंदोलन, सरकार के एतिहासिक कदम के भविष्य में आएंगे सुखद परिणाम

ग्राम खेरी में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित

इछावर, 30 जून, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

इछावर तहसील के ग्राम खेरी में जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में चलाया गया यह जल गंगा संवर्धन अभियान जल संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में जल संरक्षण को लेकर जिस प्रकार का व्यापक जन जागरण हुआ है वह अभूतपूर्व है। जल गंगा संवर्धन अभियान ने समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ते हुए इसे एक सशक्त जन आंदोलन में परिवर्तित कर दिया है। यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को जल उपलब्ध कराने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि हमारे तालाब, नदियाँ और जल स्रोत हमारी धरोहर हैं। इनके संरक्षण की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की है। इस अभियान ने जनभागीदारी के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया है कि यदि हम सब ठान लें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जिले में सैकड़ों जल स्रोतों का जीर्णोद्धार हुआ है, नागरिकों ने श्रमदान किया और युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह अभियान भले ही आज समापन की ओर है, पर जल संरक्षण का कार्य निरंतर चलाना आवश्यक है, हमें इसे अपनी आदत बनाना होगा। कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना, जनपद अध्यक्ष जगदीश पटेल, एसडीएम जमील खान, जनपद सीईओ सुश्री रूषाली पोरस सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इसके पहले मंत्री श्री वर्मा को खेरी के ग्रामीणों ने सड़क समस्या से भी अवगत कराया।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button