इछावर : जल गंगा संवर्धन अभियान समापन अवसर पर बोले राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा कहा- जल संरक्षण को बनाया एक जन आंदोलन, सरकार के एतिहासिक कदम के भविष्य में आएंगे सुखद परिणाम
एमपी में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन

जल गंगा संवर्धन अभियान समापन अवसर पर बोले राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा
कहा- जल संरक्षण को बनाया एक जन आंदोलन, सरकार के एतिहासिक कदम के भविष्य में आएंगे सुखद परिणाम
ग्राम खेरी में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित
इछावर, 30 जून, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
इछावर तहसील के ग्राम खेरी में जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में चलाया गया यह जल गंगा संवर्धन अभियान जल संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में जल संरक्षण को लेकर जिस प्रकार का व्यापक जन जागरण हुआ है वह अभूतपूर्व है। जल गंगा संवर्धन अभियान ने समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ते हुए इसे एक सशक्त जन आंदोलन में परिवर्तित कर दिया है। यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को जल उपलब्ध कराने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि हमारे तालाब, नदियाँ और जल स्रोत हमारी धरोहर हैं। इनके संरक्षण की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की है। इस अभियान ने जनभागीदारी के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया है कि यदि हम सब ठान लें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जिले में सैकड़ों जल स्रोतों का जीर्णोद्धार हुआ है, नागरिकों ने श्रमदान किया और युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह अभियान भले ही आज समापन की ओर है, पर जल संरक्षण का कार्य निरंतर चलाना आवश्यक है, हमें इसे अपनी आदत बनाना होगा। कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना, जनपद अध्यक्ष जगदीश पटेल, एसडीएम जमील खान, जनपद सीईओ सुश्री रूषाली पोरस सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इसके पहले मंत्री श्री वर्मा को खेरी के ग्रामीणों ने सड़क समस्या से भी अवगत कराया।