Blog

इछावर : खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन एवं सुविधाओं को लेकर नित्य नई पहल जारी – राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा

सांसद खेल महोत्सव-2025

  1. खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन एवं सुविधाओं को लेकर नित्य नई पहल जारी
    – राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा

इछावर, 09 अक्तूबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन एवं सुविधाओं को लेकर सजग है। हमारे गांवों में खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए खेल मैदान पूरी तरह निर्मित हैं। हम खेल प्रतिभाओं की अड़चने दूर करने का हर संभव कार्य कर रहे है। केंद्र सरकार ने सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की है जो बेहद सफल साबित होने वाली है।
उक्तोद्गार राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने व्यक्त किए वे इछावर जनपद पंचायत सभाकक्ष में सांसद खेल महोत्सव-2025 की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

बैठक में उन्होंने सांसद खेल महोत्सव के तहत 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक ग्राम, मंडल तथा जिला स्तर पर आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को महोत्सव के कैलेंडरानुसार सभी खेल गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट (खेलो इंडिया) तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश़ द्वारा सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य युवा, दिव्यांग, वृद्धजनों सहित सभी प्रतिभागियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित एवं प्रेरित करना, ग्रामीण तथा शहरी स्तर पर खेल संस्कृति विकसित करना और फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना है। सांसद खेल महोत्सव के तहत पंचायत स्तर पर खो-खो, कबड्डी एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसी प्रकार मंडल एवं जिला स्तर पर क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। मंत्री वर्मा ने जनसमस्याएं भी सुनी, उन्होंने इछावर के खेल मैदान की भी निरीक्षण किया।

बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना, जनपद अध्यक्ष जगदीश पटेल, भाजपा नेता शंकरलाल जायसवाल,तुलसीराम पटेल,अनिल चौहान,सुनील राठी,एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा, जनपद सीईओ सुश्री रूषाली पोरस, एसडीओपी रोशन कुमार जैन, सीबीएमओ डॉ अंकित चांडक तहसीलदार नमीता बघेल सहित अन्य अधिकारी एवं  जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button