
भोपाल से रवाना हुई पंजाब के लिए राहत सामग्री
भोपाल, 14 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पिछले दिनों पंजाब पर आई विपदा और संकट की घड़ी में मदद के बढ़े हाथों में भोपाल भी शुमार है। उसी कड़ी में आज रविवार को भोपाल से पंजाब के लिए राहत सामग्री का काफ़िला रवाना हो गया।
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए आज भोपाल से राहत सामग्री का काफ़िले को विधायक आरिफ मसूद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
भोपाल से पंजाब के लिए राहत सामग्री के करीब 10 ट्रकों के काफ़िले को हरी झंडी दिखाकर और दुआओं के साथ रवाना किया गया। इस मौके पर मध्य विधान सभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, सिखजन एवं बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। आज के सेवाभावी पलों के दौरान सभी ने मिलकर इंसानियत और भाईचारे की मिसाल पेश की है।