रेहटी : पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर 04 चोरी की मोटरसाइकिलों को किया जब्त
क्राइम रिपोर्ट

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर 04 चोरी की मोटरसाइकिलों को किया जब्त
रेहटी(एमपी), 17 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से कुल 04 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
विगत 13 सितंबर 2025 को फरियादी भंवर सिंह उइके निवासी वार्ड क्रमांक 8, चौपड़ा कॉलोनी, रेहटी ने थाना रेहटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल (क्र. MP37MT1401, HF डीलक्स) रात के समय घर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है।
रिपोर्ट के आधार पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 497/25, धारा 303(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर भभड़ नदी के पास संदेहास्पद रूप से एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल (MP37MT1401) के साथ रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जितेंद्र कलमोदिया पिता रामगोपाल कलमोदिया, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 9, मालवा कॉलोनी, रेहटी बताया।
उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त मोटरसाइकिल सहित कुल 4 मोटरसाइकिलों की चोरी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करना स्वीकार किया। जिसमें
1. HF डीलक्स (MP37MT1401) – चौपड़ा कॉलोनी, रेहटी से
2. HF डीलक्स (MP48-ZA-2945) – गुराड़ी घाट, मिसरोद, भोपाल से
3. HF डीलक्स (MP05-NA-2876) – सिवनी मालवा, होशंगाबाद से
4. होंडा साइन (MP37-MT-5634) – चौरसाखेड़ी, थाना गोपालपुर से
उक्त मोटरसाइकिलों की कुल अनुमानित कीमत ₹2 लाख रुपये है। सभी वाहन विधिवत रूप से जप्त किए गए हैं।और आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
आरोपी विवरण:
जितेन्द्र कलमोदिया पिता रामगोपाल कलमोदिया, उम्र- 34 वर्ष, निवासी: वार्ड नं. 09, मालवा कॉलोनी, रेहटी, जिला सीहोर(मप्र)
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि. महेशसिंह धुर्वे, प्रआर राजेन्द्र चंद्रवंशी, प्रआर जयनारायण, प्रआर दीपक सेन, आर जितेन्द्र गौर, आर लवकेश जाट, आर विकास नागर, आर योगेश कटारे एवं आर प्रशांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।