रेहटी : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें जप्त की गईं
क्राइम रिपोर्ट

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें जप्त की गईं
रेहटी, 31 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
29 जुलाई2025 को उपनिरीक्षक महेश सिंह धुर्वे को आरक्षक क्रमांक 676 अशोक कीर के साथ सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की शर्ट एवं पैंट पहने हुए चोरी की होंडा साइन मोटरसाइकिल लेकर अमीरगंज से ढाबा आमडो की ओर जा रहा है। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर ग्राम ढाबा के पास रोका । पूछताछ के दौरान वह मोटरसाइकिल के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पीएसओ मशीन से जांच करने पर मोटरसाइकिल क्रमांक MP04 ZP 1527 होंडा साइन थाना कोलार रोड, भोपाल के अपराध क्रमांक 429/24, धारा 379 भा.दं.वि. में दिनांक 22 मई 2024 को चोरी जाना पाई गई।
आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य मोटरसाइकिलें:
1. MP04 QU 2182 – हीरो HF डीलक्स ( थाना अशोका गार्डन भोपाल से चोरी )
2. MP37 MY 2315 – हीरो होंडा
भी जप्त की गईं, जो थाना नसरूल्लागंज क्षेत्र से चोरी जाना पाया गया।
कुल जप्तशुदा संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹1,50,000/- है। आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/2025, अंतर्गत धारा 35(1)/(2), 106, 303(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: लक्ष्मण बारेला
पिता का नाम: जगदीश बारेला
उम्र: 24 वर्ष
निवासी: अमीरगंज बनियागांव, थाना रेहटी, जिला सीहोर
उल्लेखनीय भूमिका:
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उपनिरीक्षक महेश सिंह धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक तोबियस खाखा, प्रधान आरक्षक, आरक्षक अशोक कीर, लवकेश जाट, पुष्पेन्द्र एवं विकास की सराहनीय भूमिका रही।