Blog

बुधनी(एमपी) : सन् 2022 से फरार इनामी बदमाश भोपाल से गिरफ्तार, रेहटी थाना पुलिस को मिली कामयाबी

क्राइम

बुधनी(एमपी) : सन् 2022 से फरार इनामी बदमाश भोपाल से गिरफ्तार,
रेहटी थाना पुलिस को मिली कामयाबी

बुधनी: 06 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये वर्ष 2022 से फरार इनामी 2000/ रूपये का आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही-

ढाई वर्ष पूर्व 04 दिसंबर 2022 को आरोपी के विरूद्ध अप.क्रं 540/22 धारा 419,420,467,468,471भादवि एवं अप.क्रं 541/22 धारा 419,420,467,468,471भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था आरोपी घटना दिनांक सन् 2022 से ही फरार चल रहा था। जो दिनांक 05 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया। इनामी 2000/रूपये का आरोपी अमजद खांन पिता हिमायु खान उम्र 46 साल निवासी 19- ए वागदिलकुश के फ्यूल पंप के पीछे थाना ऐशबाग जिला भोपाल को न्यू मार्केट भोपाल से गिरफ्तार कर न्यायालय नसरूल्लागंज में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि दीपक सर्राटी , लवकेश जाट,विकास नागर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button