Blog

पुलिस ने कार से 33 किलो गांजा जब्त।

क्राइम

पुलिस ने कार से 33 किलो गांजा जब्तकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है एसपी मयंक अवस्थी ने बताया सूचना मिली थी कि कार MP04 CR 8743 से इटारसी स्टेशन से अवैध रूप से गांजा सतराना में बेचने के लिए लाया जा रहा है।

सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी

पुलिस कोलार नदी पुल सतराना पर पहुंची तो कार ग्राम कलवाना तरफ से ग्राम सतराना तरफ आती दिखी।पुल पर घेराबंदी कर कार को रोका। कार चालक ने अपना नाम सोनू उर्फ सुमित शर्मा पिता सुभाषचंद्र शर्मा( 35) नि. सतराना बताया।

सोनू उर्फ सुमित शर्मा के कब्जे वाली कार की डिग्गी की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की दो बोरी मिली।सफेद बोरी में 16 पैकेट 20 किलो गांजा और हरे रंग की बोरी में 33 किलो गांजा मिला।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button