आष्टा(एमपी) : 6 दिन की मेहनत, 1000 किलोमीटर का सफर और 200 सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस ने चोरी का डम्पर किया बरामद
क्राइम रिपोर्ट

आष्टा(एमपी) : 6 दिन की मेहनत, 1000 किलोमीटर का सफर और 200 सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस ने चोरी का डम्पर किया बरामद
आष्टा(एमपी) : 04 अक्तूबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
डम्पर चोरी के मामले में आष्टा अनुविभाग के थाना पार्वती को काबिल-ए-तारीफ़ सफलता हांसिल हुई है। पुलिस ने पूरे 06 दिन तक जीतोड़ मेहनत की, इस दौरान 1000 हजार किलोमीटर का सफर तय किया,200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और डम्पर को राजस्थान से बरामद कर आखिरकार अपनी मंजिल को फतह कर डाला। पता चला है कि पुलिस को चोरों का भी सुराग मिल चुका है जिनकी गिरफ्तारी भी अगले कुछ दिनों में संभवित है।
जानकारी अनुसार गत 27 सितंबर 2025 को रात 02:00 बजे से सुबह 06:00 बजे के बीच मालीपुरा जोड़ क्षेत्र में स्थित कमल मेवाड़ा के मकान के पास खड़ा एक डंपर अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे। फरियादी द्वारा चोरी गए डंपर की कीमत लगभग ₹35 लाख बताई गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी आष्टा आकाश आमलकर के मार्गदर्शन में वाहन चोरी के संबंध में अपराध क्रमांक 321/25, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
थाना प्रभारी पार्वती हरी सिंह परमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय जोझा, सहायक उप निरीक्षक हीरेश सोनी, प्रधान आरक्षक दिनेश सिसोदिया, महेंद्र मेवाड़ा, आरक्षक नितिन वर्मा, शैलेंद्र पटेल, चंद्रभान सेन, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे एवं आरक्षक शैलेंद्र सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई। जिन पर जिम्मा था कि डम्पर का जल्द से जल्द पता लगाना और अज्ञात आरोपियों की गिरेवां तक पहुंचना।
नतीजतन घटना के दिनांक से ही थाना पार्वती पुलिस की विशेष टीम सक्रिय हो गई,और डंपर का पीछा करना शुरू कर दिया। तकनीकी साधनों, साइबर सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरी के सहयोग से टीम लगातार डंपर की लोकेशन का पता लगाती रही।
टीम ने लगातार डंपर की लोकेशन ट्रैक करते हुए 1000 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया और जांच के दौरान लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने मात्र 6 दिनों के भीतर ही चोरी गया डंपर राजस्थान के थांवला थाना क्षेत्र, जिला नागौर से बरामद कर लिया।
उधर पुलिस की घेराबंदी देख अज्ञात चोर वाहन छोड़कर फरार हो गए। तत्पश्चात पुलिस टीम ने चोरी गया डंपर (वाहन क्रमांक MP 37 GA 2677) बरामद कर थाना पार्वती में सुरक्षित ला दिया। ऐसा पता चला है कि तकनीकी माध्यमों से चोरों का भी सुराग लग गया है, जिनकी गिरफ्तारी भी अब दूर नहीं है।