Blog

नहर संचालन के कर्मचारी के साथ मारपीट पुलिस नही कर रही कार्यवाही,एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन

नहर संचालन के कर्मचारी के साथ मारपीट पुलिस नही कर रही कार्यवाही,एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

जल संसाधन उप संभाग इछावर के कर्मचारियों के साथ सौंपा ज्ञापन

मामला इछावर के नज़दीक ढाबला माता तालाब का।

राजेश माँझी इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

नहर संचालन नारायण सिंह ने जल संसाधन उप संभाग इछावर के कर्मचारियों के साथ सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया की
मुझ आवेदक नारायण सिंह आ० गणपत सिंह आयु वयस्क निवासी ग्राम शिकारपुर तह० इछावर जिला सिहोर मप्र का होकर निवेदन करता हूँ कि मैं ढाबला माता के तालाब पर नहर संचालन का काम करता हूँ। जिसमें मुझ आवेदक के साथ अंकुश परमारं आ० चन्दर सिंह आयु वयस्क निवासी ग्राम ढाबला माता के द्वारा मारपीट की गई थी नहरो के बिल के संबंध में विवाद किया ।

जिसकी शिकायत इछावर थाने में 13/11/2024 को करवाई, जिसमें उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई है। तथा 14/11/2024 को जल संसाधन विभाग इछावर के अनुविभागीय अधिकारी ने भी थाने मे जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी पर पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। जिससे मुझे तालाब पर डयूटी जाने में खतरा है। मेरे साथ कोई घटना होगी तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा।

 

 निवेदन है कि तीन दिन के अन्दर गिरफ्तारी कर कार्यवाही की जाये। नही तो हम सब कर्मचारी जल संसाधन विभाग के कर्मचारी नहर संचालन का काम बन्ध कर देगें ओर नहरों की चाबी हमारे ऑफिस मे जमा कर देगें। जिसमे हमारी कोइ जिम्मेदारी नहीं होगी ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button