Blog

सीहोर/बुधनी : फर्जी व्यक्ति के प्रति निभाया पुलिस ने फर्ज, सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल घुमाने वाले पर प्रकरण दर्ज

ब्रेकिंग न्यूज़

फर्जी व्यक्ति के प्रति निभाया पुलिस ने फर्ज, सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल घुमाने वाले पर प्रकरण दर्ज

सीहोर/बुधनी, 01 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस के मुताबिक 31 जुलाई 2025 को एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमे एक व्यक्ति अपने पास पिस्टल लेकर बुधनी थाना परिसर में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।

उक्त वीडियो में अलग अलग वीडियो क्लिप को एडिट करके रील बनाई गई है। वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति रेहटी थाना अंतर्गत ग्राम सोयत का निवासी स्वरूप पिता सुमेरसिंह यादव है, जो कि रेहटी ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है तथा अपने साथ अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है ।

वीडियो 26 जून 2025 को बुधनी में आयोजित ग्राम तथा नगर रक्षा समिति के अनुभाग स्तरीय सम्मेलन के दौरान परोक्ष रूप से बनाई गई वीडियो क्लिपिंग को जोड़ कर बनाया गया है।
उक्त वीडियो के संज्ञान में आने पर व्यक्ति का आचरण अशोभनीय होने से तत्काल उसे ग्राम रक्षा समिति की सदस्यता से पृथक किया गया है ।साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से रील को डिलीट करवाया गया है। सार्वजनिक स्थान पर हथियार के प्रदर्शन को लेकर शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button