Blog

सीहोर : गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले को पुलिस ने दबोचा

क्राइम रिपोर्ट

गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले को पुलिस ने दबोचा

सीहोर(एमपी), 20 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

जानकारी दें कि आज बुधवार 20 अगस्त 2025 को फरियादी हिमांशु परमार पिता नारायण सिंह परमार उम्र 25 साल निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी सीहोर द्वारा लिखित कोतवाली सीहोर में आवेदन प्रस्तुत किया गया कि कल रात करीब 12:30 बजे अनावेदक प्यारे मियां पुराना बस स्टैंड सीहोर पर एक गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहा था जिसकी मेरे द्वारा वीडियोग्राफी की है। जिस पर उचित कार्रवाई की जाए।

आवेदक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 587/2025 धारा 11 (1)(a) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

बताते चलें कि एसपी सीहोर दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं एएसपी श्रीमती सुनीता रावत एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक सीहोर प्रवीण चढ़ोकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं फरियादी द्वारा उपलब्ध वीडियो ग्राफ के आधार पर आरोपी की तस्दीक कर उससे पूछताछ की जिसके द्वारा घटना को अंजाम देना कबूल किया जिसे विधिवत पुलिस अभिरक्षा आरोपी में लिया गया।

आरोपी का नाम- प्यारे मियां निवासी पुराना बस स्टैंड थाना कोतवाली जिला सीहोर

इस पूरे मामले को ट्रेस करने में निरीक्षक रविंद्र यादव, उप निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह बघेल, प्रधान आ.रामबाबू वर्मा,आरक्षक अमन दुबे, आरक्षक चेतन चौहान, आरक्षक आरक्षक कृष्णकांत, आरक्षक कपिल भार्गव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button