Blog

पीएम मोदी डरते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से- राहुल गांधी

बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर में लीं चुनावी सभाएं

मोदी डरते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से- राहुल गांधी

दरभंगा(बिहार) : 29 अक्तूबर 2025
मीडिया रिपोर्टस्

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने बुधवार से बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आम सभाएं लेने की शुरुआत प्रभावी ढंग से की है। उन्होंने अपनी सभाओं में केंद्र सरकार और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तीखा निशाना साधा है। बिहार के मुजफ्फरपुर में भी राहुल ने चुनावी सभा को संबोधित किया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से डरते हैं। उनमें हिम्मत नहीं कि वे ट्रंप के झूठे प्रचार का खंडन कर सकें।

आजतक आपरेशन सिंदूर रुकवाने की ट्रंप की घोषणा पर वह चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। इतना ही नहीं टैरिफ सहित अन्य मामलों में भी पीएम मोदी में हिम्मत नहीं कि ट्रंप के खिलाफ एक शब्द भी बोल सकें।

वे बुधवार को दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के लोआम खेल मैदान में आइएनडीआइए की ओर से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की सरकार बनी, तो मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार बनेगा।

उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं, कि फैक्ट्री लगाने के लिए बिहार में जमीन नहीं है, लेकिन अंबानी -अडानी को एक रुपये की लीज पर किसानों की भूमि दी जा रही है।

उन्होंने भीड़ को सावधान करते हुए कहा कि असल में बिहार में सरकार नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं, बल्कि इसका रिमोट मोदी और अमित शाह के हाथों में है। इन दोनों का रिमोट अंबानी और अडाणी के पास है। जिनकी नजर आपकी जमीन पर है।

उद्योगपतियों के इशारे पर ही पीएम ने नोट बंदी भी की थी और अन्य फैसले भी लिए जा रहे हैं। इसीलिए केवल संपन्न वर्ग का ही विकास हो रहा है। किसी भी जाति या धर्म के निचले तबके का विकास नहीं हुआ है।

हमारी सरकार आई तो दलित पिछड़े, अतिपिछड़े, अकलियत और सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के विकास के लिए व्यापक योजना बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहारियों को डेटा और रील का खेल समझाया जा रहा है।

जबकि डेटा भी मुफ्त में नहीं मिलता है, इसके लिए भी गरीब जनता से मोदी जी पैसा वसूल रहे हैं। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 वर्षों की खटारा सरकार को बदलकर लोग इस बार बिहार में परिवर्तन करने जा रहे हैं।

इस सरकार में प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं को 25 सौ रुपये महीना दिया जाएगा। सत्ता में आते ही सकरी और रैयाम के बंद पड़े चीनी मील को चालू कर क्षेत्र में आर्थिक क्रांति के साथ ही रोजगार के नये अवसर पैदा किए जाएंगे।

उन्होंने भीड़ को ललकारते हुए कहा कि जितने उद्योग हैं, कल-कारखाने हैं, सारे गुजरात में लगाए जा रहे हैं, लेकिन वोट मांगने ऐसे नेता बिहार आ रहे हैं। सभा को वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, आईआईपी के संयोजक आईपी गुप्ता, पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी, अब्दुल बारी सिद्दीकी आदि ने भी संबोधित किया।

राहुल गांधी बोले- वोट के लिए ड्रामा करते हैं मोदी

राहुल ने PM मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी वोट के लिए कोई भी नाटक कर सकते हैं। उन्हें बस आपका वोट चाहिए। अगर आप मोदी जी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वह नाचेंगे भी।

मोदी जी ड्रामा करते हैं, एक तरफ यमुना का गंदा पानी उसे किसी ने पी लिया तो बीमार होगा या मरेगा। उसमें कोई अंदर नहीं जा सकता है इतना गंदा पानी है। घुसते ही बीमार हो जाएंगे।

मगर मोदी जी ने ड्रामा किया, वहां छोटा सा तालाब बनाया। कहा, देखा 56 इंच की छाती है मुझे कुछ नहीं हो सकता। मैं भगवान से सीधे बात करता हूं। पीछे से पाइप लगाकर साफ पानी डाला जाता है। मीडिया दिखाती है मोदी जी ने यमुना में स्नान किया।

मुजफ्फरपुर में भी मोदी और नीतीश पर निशाना साधा

इससे पहले राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में सभा की। अपने 25 मिनट के भाषण में उन्होंने PM मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि, ‘आपका मूड कैसा है। मैं हिन्दुस्तान के जिस भी प्रदेश में जाता हूं। वहां मुझे बिहार के युवा मिलते हैं। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं। आपने दिल्ली बनाई। आपने बेंगलुरु की सड़कें बनाईं।

आपने गुजरात में काम किया। खून पसीना बहाया। दुबई आपकी मेहनत से बना है। आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो तो फिर बिहार में आप ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हो।’

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button