Blog

गौ माता के साथ खिलवाड़,लाशे बिछी गौ शाला में।

भूख, प्यास से मर रही गौ माता।

गौ माता के साथ खिलवाड़,लाशे बिछी गौ शाला में।

भूख, प्यास से मर रही गौ माता।

मामला जनपद पंचायत सीहोर के ग्राम पंचायत शिकारपुर का।

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

ग्राम पंचायत शिकारपुर की गौ शाला में ग्रामीणों की शिकायत है की हर दिन एक ना एक गौ माता भूख प्यास से मर रही है। यहां गौ शाला में कोई सुविधा नहीं है ग्रामीणों के कहने पर भूसे की व्यवस्था अभी अभी की गई और पीने के पानी की भी कोई सुविधा नहीं है। समय पर डॉक्टर भी चेक करने नही आते। बारिश के समय में गौ माता कीचड़ में खड़ी होती है। मच्छर काटते है।भूखी मरती है।किसी भी प्रकार की कोई सुविधा गौ शाला में देखने को नही मिली।वही ग्रामीण गोविन्द वर्मा का कहना है की जब से गौ शाला खुली है तभी से गाय मरती जा रही है कभी कोई डॉक्टर भी नही आया चेक करने के लिए।ग्रामीण राहुल वर्मा ने बताया की गाय की संख्या बहुत हो गई थीं लेकिन धीरे धीरे सब मरती जा रही है खाने को भूसा नही मिलता है। पास में नर्सरी है लेकिन कोई चराने भी नही जाता। इसी तरह ग्रामीण शिवराज वर्मा ने बताया की गौ माता तड़प तड़प के मर रही है देखा नही जाता। भूख प्यास से गौ माता आये दिन मरती है।

ग्राम पंचायत सरपंच सचिन पटेल का कहना है की गौ शाला समूह चलाता है उनको अवगत करा दिया जायेगा।लेकिन शासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।बजट की भी बडी परेशानी है।समूह का कहना है की समय से बजट नही आता है।आगे से इस प्रकार की शिकायत नहीं आयेगी। वही काम कर रहे कर्मचारी का कहना है कि सात, आठ महीने से हमारा वेतन भी नही दिया गया।

आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। समूह की बैठक बुलाकर अवगत कराया जाएगा एवं आगे से इस प्रकार की शिकायत नहीं आयेगी।

पंचायत सचिव राजेंद्र त्रिपाठी
ग्राम पंचायत शिकारपुर जनपद पंचायत सीहोर।

क्या कहते है अधिकारी
मौके पर से सीईओ जनपद सीहोर से संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नही हो पाया वही जनपद के सूर्यवंशी जी आधिकारी से बात हुई तो उन्होने कहा की सचिव से बात करके मौके पर पहुंचा रहा हू।

मौके पर मौजूद ग्रामीण
गोविन्द वर्मा, गब्बर वर्मा,रवि वर्मा, रामबाबू वर्मा, कृपाल वर्मा, सतीश वर्मा, हर्देश वर्मा, सुमित वर्मा, पवन वर्मा, चुरन वर्मा, विक्रम वर्मा आदि।

Related Articles

Back to top button