रायसेन जिले की पंचायतों के भी वही हाल
न खुलते ताले, न मिलते जिम्मेदार
सांची मध्यप्रदेश से एमपी मीडिया पॉइंट के लिए राजेश मांझी की खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल के नजदीक एक एतिहासिक स्थल है सांची वही से गुजरती है कर्क रेखा , दूर दराज से सैलानी यहां पहुंते है….स्तूप देखने के लिये लेकिन इस जनपद पंचायत के अंदरूनी हालात बद से बदतर हैँ।
एमपी मीडिया पॉइंट ने सोमवार को ग्राम पंचायतों का दौरा किया तो हालात जगजाहिर हो गए। हू-बहू हम आप को बता रहे है साथ इस विसंगतियों को शासन तक पहुंचा रहे हैं।
हालातों की सिर्फ एक बानगी देखिए फोटो एवं वीडियो सहित……पूरी खबर बाद में पीपल खीरिया से