Blog

पाकिस्तान को मिल रहा भारत से ‘मुंह मांगा इनाम’

मीडिया की नज़र...

पाकिस्तान को मिल रहा भारत से ‘मुंह मांगा इनाम’

मीडिया रिपोर्ट

तमाम समाचार अभिकरणों की ख़बरों का निष्कर्ष यह है कि पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत शीघ्र ही ‘तिरंगा’ लहराने की स्थिति में पहुंच गया है। अब सिर्फ़ शुभ मुहूर्त का इंतजार है।
वहीं आतंकवादी संगठनों के तमाम सरगना भूमिगत हो गए है। समूचे पाकिस्तान में “ब्लैक आउट है।
“अब मै क्या – क्या कुछ करुं” की स्थिति में पाकिस्तान पहुंच चुका है। उसकी सूझ-समझ भंग हो गई है।
राजधानी इस्लामाबाद को भारतीय सेना ने पूरी तरह घेर लिया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खुद जान बचाने बंकर का सहारा ले रहा है। पाक सेना अध्यक्ष को पदमुक्त कर दिया गया है। जंग के लिए पाक के पास मात्र दो-तीन दिन का असला बारुद बचा है। विकट परिस्थितियों से गुजर रहे पाकिस्तानी अब खुद की ही सरकार को कह रहे हैं कि हमारे मुल्क ने “आ बेल मुझे मार” वाली कहावत को चरिथार्थ क्यों किया होगा?
समूचे पाकिस्तान में अफरातफरी का महौल है। बीबीसी लंदन , वाइस आफ अमेरिका ने कहा है कि, “पाक को भारत से मिल रहा मुंह मांगा इनाम “…
कराची बंदरगाह के नेस्तनाबूद होने के बाद पाकिस्तानी नौसेना में हताशा का माहौल बना हुआ है। असहाय दुश्मन देश दूसरे मुल्कों से मदद की मेहरबानी को लेकर कटोरा आगे किए हुए है लेकिन उसके हिमायती देश कटोरे मे फूटी कौड़ी डालने को तैयार नहीं हैं। अंदरूनी हालात यह हैं कि इमरान खान को जेल से बाहर लाकर आज जुमे के दिन तख्तापलट की कार्रवाई पाक में हो सकती है। कुलमिलाकर पाकिस्तान के नज़ारे ऐसे हो चुके हैं कि वह अब आज से सिर्फ़ “हारी हुई लड़ाई” लड़ने जा रहा है।
दूसरी तरफ भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को देख कई इस्लामिक देश चकित हैं। बंगलादेश की तो घिग्घी बंद हो गई है। चाइना लापता है। अमेरिका की आवाज़ संतुलित हो गई है। रुस इस शायराना अंदाज में है कि “दोस्त की एक आवाज़ के लिए दोस्त रिज़र्व खड़ा है”

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button