Blog

मध्यप्रदेश के मंदसौर में दर्दनाक सड़क हादसा, काल के गाल में समाए 10 व्यक्ति, 4 घायल

सड़क हादसा..

मध्यप्रदेश के मंदसौर में दर्दनाक सड़क हादसा, काल के गाल में समाए 10 व्यक्ति, 4 घायल

मीडिया रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक तेज रफ्तार ईको कार ने पहले तो बाइक में टक्कर मारी, फिर वैन कुएं में जा गिरी.

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी 14 लोगों को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल ले गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने 10 घायलों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी चार का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित गति से आ रही एक ईको वैन ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसके बाद सड़क के पास ही बने कुंए में जा गिरी. वैन में कुल 14 लोग सवार थे. चार घायलों को सकुशल निकालकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.
प्रशासन ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ईको वैन को गैस से चलाया जा रहा था, जिससे कुंए में गिरने के बाद उसमें से गैस का रिसाव होने लगा. इस दौरान रेस्क्यू करने में भी दिक्कतें हुईं.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

बाद में एक SDRF जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुंए में उतरा, लेकिन घबराहट होने के चलते वह भी वापस बाहर निकल आया. वर्तमान स्थिति की बात करें तो कुंए से ईको वैन को बाहर निकल लिया गया है. वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिप्टी CM जगदीश देवड़ा घटनास्थल पहुंचे

घटना की सूचना लगते ही इलाके में मौजूद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौके पर पहुंच गए. पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान उन्होंने मोर्चा संभाले रखा था. जगदीश देवड़ा ने हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि रेस्क्यू अभियान चल रहा है. कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं. वाहन में करीब 14 लोग सवार थे. वैन से गैस रिसाव के चलते रेसक्यू में थोड़ा दिक्कत आई।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button