
सीहोर में छात्राओं की सुरक्षा पर उठी आवाज- “ऑपरेशन मजनू” चलाने की मांग
सीहोर, 30 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
शहर में बढ़ते परीक्षा सत्र के बीच छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपकर शहर में “ऑपरेशन मजनू” को तत्काल प्रभाव से शुरू करने की मांग की गई है।
सीहोर के सजग आशीष गहलोत के साथ ब्रजेश पटेल,ईश्वर सिंह चौहान,विनीत गोयल ने आवेदन सौंपते हुए बताया कि इन दिनों बड़ी संख्या में छात्राएँ सुबह से देर शाम तक कोचिंग संस्थानों और विद्यालयों में आ-जा रही हैं। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा छींटाकशी, पीछा करने और मानसिक प्रताड़ना जैसी घटनाएँ सामने आ रही हैं, जिससे छात्राएँ डर और तनाव में रहती हैं तथा उनके पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
एसपी दीपक कुमार शुक्ला को मंगलवार को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों और कोचिंग जोनों में सघन गश्त बढ़ाई जाए तथा ऑपरेशन मजनू को सख्ती के साथ लागू किया जाए। साथ ही छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, 112 और 181 की जानकारी देकर त्वरित सहायता सुनिश्चित करने की बात कही गई है।
गर्ल्स कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, पीजी कॉलेज, आदिवासी कन्या छात्रावास, इंग्लिशपुरा रोड, कोतवाली चौराहा, उत्कृष्ट स्कूल और महारानी लक्ष्मीबाई कन्याशाला सहित प्रमुख शिक्षण संस्थानों के आसपास नियमित निगरानी और कार्रवाई की विशेष जरूरत बताई गई है। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि हाल ही में इस तरह की छेड़छाड़ की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, इसलिए पुलिस प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की मांग की गई है।



