Blog

शाहगंज/रेहटी : कहीं 07 जुआरियों से बरामद किए एक लाख 15 हजार रुपये, तो कहीं शराबी वाहन चालक पर हुआ ₹15000 का जुर्माना

क्राइम

कहीं 07 जुआरियों से बरामद किए एक लाख 15 हजार रुपये, तो कहीं शराबी वाहन चालक पर हुआ ₹15000 का जुर्माना

शाहगंज/रेहटी, 05 मार्च 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में जुआरियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना शाहगंज की पुलिस टीम द्वारा गत रात्रि को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम नांदेर में रेड करके जुआं खेलते हुए 7 लोगो को पकड़ा ।जिनमे देवीसिंह राजपूत , रिखीराम मालवीय , आबिद ख़ान सभी निवासी नांदेर , रंजीत चौहान निवासी खेरी सिलगेना , मदन राजपूत निवासी माखन नगर, अमित पचौरी , महेश पचौरी निवासी पिपरिया थे ।

जिसमे कुल 115000₹ ( एक लाख पंद्रह हज़ार रुपए)ज़ब्त किए गए । साथ ही घटनास्थल से 5 मोटरसाइकिल तथा 8 मोबाइल फ़ोन और ताश के पत्ते भी ज़ब्त किए गए ।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी दिनेश चौहान ,एसआई राजेश मालवीय , एएसआई करण सिंह सहित थाना शाहगंज स्टाफ़ शामिल रहा।

—————–

थाना रेहटी
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत के मार्गदर्शन में थाना रेहटी द्बारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और अन्य यातायात नियमों का पालन ना करने वाले चालकों के विरुद्ध
थाना रेहटी ने 12 चालान बनाए,
साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक के विरुद्ध न्यायालय में आज इस्तगासा प्रस्तुत किया जिसमे न्यायालय द्वारा 15000₹ का जुर्माना किया गया।

Related Articles

Back to top button