इछावर : सेवानिवृत्ति के अवसर पर शिक्षक प्रेम नारायण परमार को दी समारोहपूर्वक विदाई, आयोजित किया गया स्वागत कार्यक्रम
आयोजन

सेवानिवृत्ति के अवसर पर शिक्षक प्रेम नारायण परमार को दी समारोहपूर्वक विदाई, आयोजित किया गया स्वागत कार्यक्रम
इछावर,03 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
को प्रेम नारायण परमार सहायक शिक्षक माध्यमिक शाला ईटखेड़ा का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम कृष्णा गार्डन सीहोर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सेवा निवृत्त शिक्षक श्री परमार ने रिटायरमेंट की खुशी में शासकीय माध्यमिक शाला ईंटखेड़ा को ₹32 हजार का फर्नीचर दान स्वरुप भेंट किया।
सेवा निवृति के अवसर पर चाणक्य पुरी सीहोर में एक स्वागत एवं विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा,आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, पूर्व विधायक रघुनाथ मालवीय,जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तौमर, मार्केटिंग सोसायटी के कर्णधार अभय कुमार मेहता, पूर्व जनपद अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर,बापू लाल मालवीय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल सिंह चौहान, समाजसेवी जितेंद्र परिहार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलवान सिंह पटेल पूर्व मार्केटिंग सोसायती अध्यक्ष रामनारायण परमार, सहकारिता कमलेश दोहरे, वरिष्ठ बीएसपी नेता नरेंद्र खंगराले आदि प्रमुख रुप से शामिल हुए।
खासबात यह कि निवृतमान शिक्षक प्रेमनारायण परमार अपने स्कूल के विद्यार्थियों से अत्यधिक स्नेह रखा करते थे। और बेहद सरलता के साथ अध्यापन कार्य किया करते थे।
यही कारण रहा कि उन्होंने शाला के विद्यार्थियों के लिए 32 हजार रुपये का फर्नीचर (लोहे के टेबल-कुर्सी) दान स्वरुप भेंट किए।
बता दें कि श्री परमार ने लगातार 39 वर्षों तक शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर रहते हुए अपनी शानदार, मिलनसार,निष्ठावान छवि से अपनी सेवाएं दी। उनकी कार्यशैली से उनके विद्यार्थी एवं अधिकारीगण हमेशा प्रसन्न रहते हुए साथ ही उनकी प्रशंसा करने से नहीं थकते थे।