मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर राजस्व मंत्री ने कहा- हमारा प्रदेश प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर… किया ध्वजारोहण
स्थापना दिवस- 2025

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर राजस्व मंत्री ने कहा- हमारा प्रदेश प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर… किया ध्वजारोहण
सीहोर, 01 नवम्बर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण किया,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे बोलते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि एक नवंबर को मध्यप्रदेश अपनी स्थापना के 70वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 1956 को गठित यह राज्य न केवल भारत के हृदय में स्थित है, बल्कि देश के विकास मानचित्र पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की यह 70 वषों की यात्रा समर्पण, संकल्प और सतत विकास की सुखद यात्रा रही है। यह दिन हमें हमारे पूर्वजों की मेहनत, उनके जज्बे, जनभागीदारी से विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी एवं हम सभी की आस्था और निष्ठा की याद दिलाता है।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि इन वर्षों में प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले ने भी कई क्षेत्रों में प्रगति के नये आयाम स्थापित किये हैं। प्रदेश के साथ ही जिले में विकास, जनकल्याण और सुशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों का साक्षी रहा है। प्रशासनिक दक्षता, जनभागीदारी और नवाचार की भावना के साथ जिले ने शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में न केवल जिले के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं, बल्कि सीहोर को प्रदेश के अग्रणी जिलों में स्थान दिला रही हैं। उन्होंने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं के दल को दस-दस हजार रूपये तथा गीत प्रस्तुति के लिये बालक अगस्त गुप्ता को पांच हजार रूपये पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने लोकतंत्र / स्वतंत्रता सेनानी के परिजन श्रीमती कस्तूरी बाई तथा सीता बाई का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।



