Blog

सीहोर में भीषण सड़क दुर्घटना, 25 यात्री घायल इंदौर-भोपाल बायपास के निकट यात्री बस और गैस टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत

सफल रहा मॉक डील का आयोजन

सीहोर में भीषण सड़क दुर्घटना, 25 यात्री घायल

इंदौर-भोपाल बायपास के निकट यात्री बस और गैस टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत

गैस टैंकर से रिसने वाली गैस आग के गोले में हुई तब्दील

औद्योगिक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल आयोजित

सीहोर, 17 अप्रैल 2025
मॉक डील रिपोर्टर

आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे किसी राहगीर ने डायल 100 पर सूचना दी कि इंदौर-भोपाल बायपास क्रिसेंट चौराहे के पास भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। राहगीर ने 100 डायल को बताया कि एक गैस टैंकर और यात्री बस में टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि गैस टैंकर से रिसने वाली गैस आग में तब्दील हो गई और बस को भी आग की चपेट में ले लिया। बस में 25 यात्री सवार थे। बस इछावर से सीहोर आ रही थी। आग इतनी भीषण थी कि आग और काले धुएं का गुबार आसमान में दूर से ही दिखाई दे रहा था। आग ने उस वक्त घटना स्थल के पास से निकलने वाले राहगीरों और वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर चीख पुकार और अफरातफरी का माहौल था।

  • डायल 100 की सूचना पर कलेक्टर  बालागुरू के. तथा कमान्ड सेंटर की प्रभारी एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हुई। महज पांच से दस मिनिट के भीतर एसडीआरएफ की टीम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन की अन्य टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई और बचाव की कार्रवाई यु़द्ध स्तर पर शुरू कर दी। कुछ ही पल में अग्निशमन दल ने गैस टैंकर से हो रहे गैस रिसाव को बंद कर आग पर काबू पाया। बस में सवार सभी 25 घायल यात्रियों को निकालकर पास ही बनाये गये बचाव एवं राहत शिविर तथा जिला अस्पताल पहुंचाया गया और गम्भीर रूप से घायल हुए यात्रियों को भोपाल रेफर किया गया। भोपाल से वरिष्ठ अधिकारी भी राहत एवं बचाव की पल-पल की जानकारी ले रहे थे।

यह पूरा दृश्य सीहोर में आयोजित औद्योगिक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का था। यह सीन इतना वास्तविक था
कि आसपास के नागरिक अचंभित रह गये और इस घटना की सच्चाई जानने के लिए कई नागरिकों ने प्रशासन के आला अफसरों को फोन भी लगा लिया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, एएसपी श्रीमती सुनीता रावत, संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजवत, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत, होम गार्ड कमान्डेंट श्रीमती नीलमणी लड़िया सहित पुलिस की टीम, नगर पालिका और जिला अस्पताल की टीम, राजस्व विभाग की टीम तथा गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गैल) की टीम ने इस पूरी घटना को मूर्त रूप दिया।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button