Blog

अब पत्नी हर्षिता बोली- पति लोकेश मांझी पर गलती से उठ गया था हाथ, मै पैर पकड़कर माफी मांगती हूं..

क्राइम

अब पत्नी हर्षित बोली- पति लोकेश मांझी पर गलती से उठ गया था हाथ

मै पैर पकड़कर माफी मांगती हूं..

मीडिया रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के पन्ना और सतना थाने मे अपनी शिकायत में पत्नी पीड़ित लोकेश मांझी ने बताया है कि उनकी शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी। पत्नी ने कई बार अपन पति पर शादी दहेज के झूठे मुकद्दमे की धमकी दी और उसके साथ मारपीट की।

पत्नी ने पति को बेरहमी से पीटा-

लोकेश ने घर में कैमरे लगवाए थे, जिनमें 20 मार्च को हुई मारपीट रिकॉर्ड हुई। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पन्ना और सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्नी, सास व साले को नोटिस जारी कर दिया है। पीड़ित लोकेश का कहना है कि उसने और उसके परिवार ने कोई भी दहेत की मांग नहीं की है। उसने तो एक गरीब लड़की से शादी की।

इस मामले में सतना पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ BNS की धारा 296, 115(2), 351(3), 351(5) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में भेज दिया है। अदालत ने आरोपियों को 7 अप्रैल को पेश होने के आदेश दिए हैं. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद हर्षिता का बयान भी सामने आया है उसने कहा कि पति ने उल्टा सीधी बोल दिया था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की-

इस बात पर बहस हो गई थी। फिर मैंने अपना मंगलसूत्र मांगा उन्होंने कहा उनके पास नहीं है। गलती से पति पर हाथ उठ गया हम तो अपने पति को बहुत प्यार करते हैं। इसके अलावा हर्षिता ने कहा कि वो अपनी पति से तलाक नहीं चाहती है। सबके सामने हाथ जोड़कर पैर पकड़कर माफी मांग रही हूं। आगे से कभी ऐसी गलती नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button