नौगांव (एमपी) : पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर को जिला झांसी से किया गिरफ्तार..
क्राइम रिपोर्ट

नौगांव (एमपी) : पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर को जिला झांसी से किया गिरफ्तार, पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद,
आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सू राजपूत के विरुद्ध जिला झांसी, जिला टीकमगढ़, जिला छतरपुर में संपत्ति संबंधित 3 अपराध पूर्व से दर्ज..
नौगांव, 22 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
वर्ष 2024 में थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत नौगांव नगर के स्टेडियम के मुख्य गेट के पास से फरियादी राकेश रैकवार निवासी नौगांव की मोटरसाइकिल चोरी संबंधी रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए गए, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्ध एवं पड़ोसी जिलों के थानों के संदिग्ध, अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र की गई।
एकत्रित साक्ष्य एवं सूचनाओं के अनुसार पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ पुस्सू राजपूत पिता हरप्रसाद राजपूत निवासी ग्राम इटायल थाना लहचूरा जिला झांसी उत्तरप्रदेश
को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल कीमत करीब ₹30000 बरामद की गई। आरोपी अंतरराज्यीय चोर है, इसके विरुद्ध जिला झांसी के थाना लहचूरा, जिला टीकमगढ़ के थाना जतारा, जिला छतरपुर के थाना नौगांव में संपत्ति संबंधी तीन अपराध पूर्व से दर्ज हैं। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक गोविंद दास, आरक्षक जितेंद्र, अरविंद, राजकुमार, बृजलाल, आसाराम एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।