Blog

61 लीटर अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल जप्त,आरोपी गिरफ्तार

क्राइम

61 लीटर अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल जप्त,आरोपी गिरफ्तार

एजेंसी
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम के निर्देश दिए गए है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री रामनारायण मालवीय के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 61 लीटर अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

*कार्यवाही:-* दिनांक 02/03/24 को मुखविर से अवैध शराब बिक्री हेतु ले जाने कि सूचना मिलने पर एक टीम गठित की गई तथा मुखविर के बताए स्थान छोटी छायन जोड मांगलिक भवन के पास पुलिया पर, ग्राम बमुलिया रायमल पहूचे जहा मुखविर के बताए हुलिए का व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अरविन्द पिता मांगीलाल ठाकुर जाति सेंधव उम्र 39 साल निवासी ग्राम परोलिया का होना बताया जिसकी मोटरसाईकल पर एक बोरा बीच में कटा हुआ लग्गड बना हुआ जिसमें कुल 61 लीटर 540 मि.ली कीमती करीबन 24010 रूपये शराब रखी पाई गई, आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट की परिधी का होने से आरोपी के कब्जे से 61 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 24010 रू. एवम प्रयुक्त मोटरसाईकल MP 42 MA1137 हीरो होण्डा स्पलेण्डर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना जावर मे अपराध क्र 57/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

*सराहनीय कार्यवाही*:- निरीक्षक आर.एन. मालवीय,उनि बी.एल वर्मा, प्रआर 633 मृत्युंजय तिवारी , आर 454 बलराम देशवाली, आर 624 मनोज जाट , आर 275 सचिन भानेरिया का सराहनीय योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button