Blog

“ध्यान से बढ़ेगी सजगता और मन की शांति”— पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन

आयोजन

“ध्यान से बढ़ेगी सजगता और मन की शांति”— पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन

सीहोर,12 अक्तूबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

आज रविवार 12 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर पुलिस लाइन सीहोर परिसर में एक दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 65 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों में मानसिक शांति, एकाग्रता, और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

हार्टफुलनेस संस्थान से आए प्रशिक्षकों — हर्षित पुरोहित (प्रीसेप्टर), लोकेन्द्र राठौड़, ललित, रत्नेश शैव एवं श्याम यदुवंशी— ने ध्यान एवं सहज मार्ग साधना की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जब व्यक्ति अपने हृदय की आवाज़ सुनकर भीतर की प्रेरणा को अपनाता है, तब वह अपने जीवन को नियंत्रित करना सीख जाता है। हृदय और मन के बीच तालमेल स्थापित करने की यह प्रक्रिया हार्टफुलनेस ध्यान कहलाती है।

कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय सीहोर के बाल चिकित्सा आईसीयू प्रभारी डॉ. शशिन्द्र भनारिया ने संतुलित पोषण पर मार्गदर्शन देते हुए बताया कि कब, कितनी मात्रा में और किस प्रकार का भोजन करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ एवं ऊर्जावान बना रहे।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव, थाना प्रभारी सूबेदार बृजमोहन धाकड़, सूबेदार प्राची राजपूत, सूबेदार अजय, एसआई (शस्त्र) राहुल श्रीवास्तव सहित थाना कोतवाली, मंडी, महिला, अजाक, यातायात एवं पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर के अंत में सभी पुलिसकर्मियों ने नियमित ध्यान अभ्यास करने का संकल्प लिया, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक एकाग्रता, शांति एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से कर सकें।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button