भोपालराजनीति

भोपाल/इछावर : भोपाल में भाजपा सरकार की घेराबंदी करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं का मंच टूटा, कई नेता घायल, जिसमें इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल भी शामिल,

सरकार का घेराव के लिए पहुंचे थे भोपाल

भोपाल/इछावर : भोपाल में भाजपा सरकार की घेराबंदी करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं का मंच टूटा

कई नेता घायल, जिसमें इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल भी शामिल,

भोपाल के निजि अस्पताल में उपचरार्थ किया भर्ती, पटेल की कुशलक्षेम पूछने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी,

भोपाल/इछावर: 10 मार्च 2015,
एमपी मीडिया पॉइंट

मध्यप्रदेश के बाशिंदों की मांगों को लेकर विभिन्न स्थानों से कॉंग्रेस नेता,कार्यकर्ता सोमवार राजधानी भोपाल पहुंचे जहां उन्होने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रभावी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को लेकर जो मंच बनवाया गया था, उसकी क्षमता से अधिक नेता मंचासीन थे!!


नतीजा यह हुआ कि मंच टूट गया और इछावर, सीहोर समेत कई कई नगरों से आए नेतागण चोटिल हो गए जिन अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल भी शामिल है जिनका ईलाज एक निजि अस्पताल में चल रहा है।

घायल शैलेंद्र पटेल सहित विभिन्न नेताओं का हालचाल पूछने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी अस्पताल पहुंचे। घायल नेताओं की हालत अब ठीक-ठाक बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button