छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा : ट्रेन-मालगाड़ी टक्कर, 06 की मौत, कई गंभीर घायल
एक्सीडेंट

04 नवंबर 2025, मीडिया रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। हावड़ा रूट पर चल रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 6 यात्रियों की मौत हो गई है और कई यात्रियों के हताहत होने की संभावना है, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हादसा बिलासपुर स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूर लालखदान के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मेमू ट्रेन हावड़ा की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मेमू ट्रेन का आगे का डिब्बा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि मालगाड़ी के इंजन को भी गंभीर नुकसान पहुंचा। पटरी से उतरे डिब्बों ने पूरे इलाके को युद्धक्षेत्र जैसा बना दिया। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें और धुएं का गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया। कई यात्री डिब्बों में फंसे हुए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकाला।



