Blog

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़‍ा ट्रेन हादसा : ट्रेन-मालगाड़ी टक्कर, 06 की मौत, कई गंभीर घायल

एक्सीडेंट

04 नवंबर 2025, मीडिया रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। हावड़ा रूट पर चल रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 6 यात्रियों की मौत हो गई है और कई यात्रियों के हताहत होने की संभावना है, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हादसा बिलासपुर स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूर लालखदान के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मेमू ट्रेन हावड़ा की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मेमू ट्रेन का आगे का डिब्बा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि मालगाड़ी के इंजन को भी गंभीर नुकसान पहुंचा। पटरी से उतरे डिब्बों ने पूरे इलाके को युद्धक्षेत्र जैसा बना दिया। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें और धुएं का गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया। कई यात्री डिब्बों में फंसे हुए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकाला।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button