Blog

सीहोर : निशान की सीमा लांघ कर अतिक्रमण हटाने की तैयारी में स्थानीय प्रशासन, इंग्लिश पुरा के रहवासी आवेदन लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेड

अतिक्रमण हटाने को लेकर असमंजस स्थिति

निशान की सीमा लांघ कर अतिक्रमण हटाने की तैयारी में स्थानीय प्रशासन,
इंग्लिश पुरा के रहवासी आवेदन लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेड

सीहोर, 03 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर नगरपालिका के वार्ड नं. 06 के अंतर्गत आने वाले इंग्लिश पुरा में अतिक्रमण विरोधी मुहिम शुरु होने वाली है। इसी सिलसिले में नागरिकों को 24 घंटे के अंदर-अंदर अतिक्रमण हटा लेने के लिये नोटिस जारी किये गए हैं।

इंग्लिश पुरा निवासियों का कहना है कि हम अतिक्रमण हटाने को तैयार हैं, लेकिन जहां से शासन के कर्मचारी चिंहित करके गए थे वहीं से हटाएंगे।

पहले रोड के दोनों तरफ से दो फिट अतिक्रमण हटाने की बात कही गई थी और कर्मचारियों ने वहां लाइन खेंचकर उस जगह को चिंहित भी कर दिया था लेकिन अब दो फिट के बजाए चार फिट तक के अतिक्रमण हटाए जाने की बात की जा रही है जो सरारस गलत है।
यदि चार फिट से अतिक्रमण हटाया गया तो नागरिकों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
यहां तक कि कुछ मकान भी ढह सकते हैं।
नागरिक पूरी वस्तुस्थिति से कलेक्टर को अवगत कराने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने उक्ताशय का आवेदन सौंपते हुए पूर्वानुसार अतिक्रमण हटाए जाने की बात पर जोर दिया।

Related Articles

Back to top button