Blog

भारत गैस की इनामी योजना का शुभारंभ..

लकी ड्रा

भारत गैस की इनामी योजना का शुभारंभ..

राजेश माँझी इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

इछावर – नगर स्थित माधव गैस एजेंसी पर भारत गैस की लकी ड्रा योजना का शुभारंभ कंपनी के स्टेट हेड विभास चंद्र मंडल एवं टेरिटरी मैनेजर ज्योति प्रसाद द्वारा किया गया ।
माधव गैस के वितरक बृजेंद्र तिवारी ने बताया कि यह योजना 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगी, उक्त योजना का ड्रा 11 जनवरी को होगा,इस अवधि में नया कनेक्शन और दूसरी टंकी लेने पर ग्राहक को एक इनामी कूपन दिया जाएगा , इसमें स्कूटर से लेकर अनेक उपहार प्रदान किए जायेंगे । प्रत्येक कूपन पर निश्चित उपहार मिलेगा. अधिकारियों द्वारा पांच ग्राहकों को कूपन भी प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम में अधिकारी सुमित देवगड़े, मोहित सारंगल,चिराग परमार के अलावा अन्य वितरक एवम ग्राहक शामिल रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button