Blog

इछावर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : 14 हैक्टेयर वन भूमि से हटाया कब्जा

रात में भी जारी रही मुहिम..

इछावर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,
14 हैक्टेयर वन भूमि से हटाया कब्जा,
अतिक्रमणकारी वन भूमि को उपजाऊ बनाकर खरीफ फसल बोने की फिराक़ में थे,
लगातार दो दिन चली मुहिम

इछावर, 10 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

वनपरिक्षेत्र इछावर में जंगल से सटे गांवों के लोग वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं , इस बात की सूचना जब विभाग के रेंजर विरेंद्र सिंह बिसौरिया तक पहुंची तो उन्होनें संज्ञान में लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई को आगे बड़ाया।

अतिक्रमण हटाने के लिए अमला गठित किया गया और आवश्यकतानुसार जेसीबी मशीनों और ट्रेक्टरों का इंतजाम किया गया।

इछावर : कार्रवाई के दौरान मुस्तैद रहे वनकर्मी

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम देने की शुरुआत की गई। इछावर रेंजर व्हीके बिसौरिया ने बताया कि डीएफओ मगनसिंह डाबर के निर्देशन एवं उप वनमंडलाधिकारी अलविन वर्मन के मार्गदर्शन में वन विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस बल के जवान अमले में शामिल रहे।

अतिक्रमित वन भूमि को जल संरक्षण संरचना के लिए नाली खुदवाकर रक्षित किया गया है।
इछावर रेंज के जंगल स्थित शनि मंदिर के आसपास भागीरथ गाडरी का 3.100 हैक्टेयर, रतनसिंह पूर्व सरपंच का 4 हैक्टेयर, शंकरलाल कोरकू डूंडालावा 4 हैक्टेयर एवं बारहखंबा से 4.800 हैक्टेयर कब्जा हटाया गया। इस प्रकार कुल 14 हैक्टेयर वन भूमि को कब्जा मुक्त किया गया। वन विभाग की यह मुहिम लगातार दो दिन चली।

इस विभागीय कार्रवाई में प्रदीप विश्वकर्मा, दीपक बेदी,प्रेम बारेला,दीपेंद्र चौहान,संजय शर्मा, विक्रांत चौधरी, कमलसिंह,देवीसिंह,संदीप,कमलेश वर्मा, अशोक चौहान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button