Blog

बढ़ियाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में हुई लूट का कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश

क्राइम

बढ़ियाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में हुई लूट का कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

10 लाख का मशरूका बरामद

दिनांक 24/9/ 2024 को फरियादी नितिन कुमार सनोदिया निवासी भोपाल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट किया कि दिनांक 23 /09 /2024 को शाम 7:00 बजे भोपाल से चार लोग मेरी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर किराए से सीहोर लेकर आया था उक्त चारों व्यक्तियों द्वारा इंडस्ट्री एरिया बढ़िया खेड़ी में सुनसान पार्किंग में मेरी गाड़ी रोक कर मेरे साथ मारपीट कर जेब में रखें पैसे निकाल लिए तथा मोबाइल से फोन पर पैसे भी ट्रांसफर कर लिए फिर मेरे से चारों व्यक्तियों ने मेरे नगदी रुपए सैमसंग कंपनी का मोबाइल व कार लूट लिए और मुझे कोलार डैम के आगे जंगल में छोड़कर चले गए रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात चार व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मनोज मालवीय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा फरियादी के अकाउंट की डिटेल निकलवाई गई जिस पर से जिस यूपीआई आईडी पर आरोपी द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए थे उस एकाउंट की जानकारी बैंक से निकाली तो बैंक अकाउंट प्रदीप मेवाड़ा निवासी रलावती थाना बिलकिसगंज का होना पाया गया खाते की जानकारी के अनुसार प्रदीप मेवाड़ा तलाश की गई प्रदीप मेवाड़ा को पकड़ने पर जब पुलिस ने उक्त पैसों के ट्रांजैक्शन की जानकारी उससे पूछी तो उसके द्वारा अपने साथी मनीष मेवाड़ा, विराट मेवाड़ा व क्रिश मेवाड़ा के साथ दिनांक 23/09/24 को गाड़ी किराए से करके बडियाखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में उसके ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी लूटकर ले जाना स्वीकार किया । आरोपी प्रदीप की निशा देही पर उसके दो अन्य साथी विराट मेवाड़ा व क्रिश मेवाड़ा को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जप्त की गई तथा इनका अन्य एक साथी मनीष मेवाड़ा घटना दिनांक से लूट हुआ मोबाइल लेकर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी व लूट के अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी: 1. प्रदीप पिता नरेश मेवाडा उम्र 28 साल निवासी ग्राम रलावती थाना बिलकिसगंज सीहोर 2. विराट उर्फ सोनू मेवाड़ा पिता भगवान सिंह मेवाडा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पासी शहर थाना कालापीपल जिला शाजापुर 3. क्रिस पिता महेश मेवाड़ा उम्र 19 साल निवासी ग्राम पासी शहर थाना कालापीपल जिला शाजापुर
फरार आरोपी-मनीष पिता केदार सिंह मेवाडा निवासी ग्राम मदाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर

*सराहनीय भूमिका* : प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज मालवीय, सहायक उप निरीक्षक नवतेश सिंह राजपूत , प्रधानआरक्षक 729 महेंद्र सिंह मेवाड़ा, प्रधानआरक्षक 33 पंकज यादव, प्रधानआरक्षक 182 महेंद्र रैदास आरक्षक लखन धाकड़ एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे, आरक्षक विकास चौरसिया की सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button