Blog

*कोतवाली पुलिस ने 06 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश :-*

क्राइम

*कोतवाली पुलिस ने 06 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश :-*

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी

आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार वारंटीओं की धरपकड़ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन कर 01 अप्रैल 2024 को 06 वर्ष के स्थाई वारंट में फरार वारंटी ललित भावसार पिता स्व भागवत भावसार उम्र 31 साल निवासी पीपलपुरा कस्बा सीहोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया |

*सराहनीय भूमिका*_ प्र. आर. 610 राकेश अहिरवार , आर. 159 सुरेश संदीप आर. 660 चंदू टिकारे ,आर .554 कपिल की सराहनीय भूमिका रही |

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button