अमरावती महाराष्ट्र से दस्तयाब किया अपह्र्ता नाबालिग को, आष्टा थाना पुलिस द्वारा दो नाबालिक बालिकाओं को किया दस्तयाब कर सौंपा परिजनों को
क्राइम रिपोर्ट

अमरावती महाराष्ट्र से दस्तयाब किया अपह्र्ता नाबालिग को, आष्टा थाना पुलिस द्वारा दो नाबालिक बालिकाओं को किया दस्तयाब कर सौंपा परिजनों को
आष्टा, 04 नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
अक्टूबर माह में थाना आष्टा में दो अलग-अलग मामलों में नाबालिक बालिकाओं के अपहरण की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
प्रकरण में फरियादियों द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 02 अक्टूबर 2025 एवं 19 अक्टूबर 2025 को उसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 467/2025, 492/2025, धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा दोनों नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए सतत प्रयास किए जा रहे थे।
मुस्कान अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अरविन्दा पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा आकाश अमलकर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं।थाना आष्टा की टीमों ने अथक प्रयास कर ग्राम भंवरा एवं अमरावती (महाराष्ट्र) से दोनों नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब किया। दस्तयाब की गई बालिकाओं को नियमानुसार उनके परिजनों को सौंपा गया तथा अपहरण के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बालिकाओं के कथन अनुसार प्रकरणों में अपहरण एवं अन्य सुसंगत धाराओं में भी प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी: महेन्द्र गोयल पिता नारायण सिंह गोयल, जाति बलाई, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बिजौरी, थाना इछावर।
राजाराम पिता श्यामलाल, जाति धनवारे, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम लिंगापानी, थाना हरणगांव, जिला देवास।



