Blog

सीहोर : भू-जलस्तर को बढाने मे मील का पत्थर साबित होगा “जलगंगा संवर्धन अभियान” -जिला पंचायत सीईओ डॉ.नेहा जैन

शासकीय अभियान....

भू-जलस्तर को बढाने मे मील का पत्थर साबित होगा “जलगंगा संवर्धन अभियान”
-जिला पंचायत सीईओ डॉ.नेहा जैन

सीहोर,15 अप्रैल,2025
एमपी मीडिया पॉइंट

मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले जल-गंगा संवर्धन अभियान की धरातल पर प्रगति की समीक्षा करने जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन द्वारा जनपद आष्टा क्षेत्र के दूरस्थ पंचायतों के कार्यों का मंगलवार प्रातः 8 बजे मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बरछापुरा मे प्रगतिरत अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। यहां बडे तालाब के माध्यम से जल के प्राकृतिक बहाव पर तालाब निर्माण कर 25 हजार घनमीटर से अधिक पानी रोककर जल स्तर को बढाया जायेगा साथ ही आसपास के किसानो को सिंचाई सूविधा का भी लाभ मिलेगा। सीईओ डॉ जैन तालाब की गुणवत्ता सूनिश्चित करने के लिए जनपद सीईओ अमित व्यास को कार्य की लगातार मानिटरिंग करने एंव सहायक यंत्री श्री शूभम रंगडाले को समय सीमा मे कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। ग्राम पंचायत की महिला सरपंच को सीईओ डॉ. जैन ने कार्य समय सीमा मे पूर्ण करने का संकल्प दिलाया। जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत सिद्दीकगंज,और श्यामपुर मगरदा मे भी दो तालाब निर्माण प्रस्तावित है।

जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने ग्राम पंचायत मूगली जाकर वहां चल रहे बावड़ी जीर्णौद्धार के कार्य को देखा ,और प्राचीन ऐतिहासिक बाबडी को पुर्नजीवित करने के कार्य को ग्राम पंचायत को मार्गदर्शन देते हुए इसे जल गंगा संवर्धन अभियान प्रमुख उद्देश्य बताया मूगली के ग्रामवासियों ने शासन कै धन्यवाद देते हूये बताया कि उक्त बाबडी पुर्नजीवित होने से हमारे गांव की प्राचीन विरासत को फिर से उसी रूप मे देखना हमारे लिये गौरव का विषय है। ग्राम पंचायत मूगली के सरपंच द्वारा अंडरग्राउंड पीवीसी लाईन और पेयजल हेतु किये गये कार्यों के विषय मे विस्तार से बताया। भ्रमण कार्यक्रम मे आष्टा जनपद से सीईओ अमित व्यास, सहायक यंत्री शुभम् रंगडाले, उपयंत्री उपाध्याय,कलस्टर प्रभारी गोविंद शर्मा एंव ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button