
♦ – सीहोर मे जांच दल ने ली मेडिकल दुकानों की खेर खबर
सीहोर, 28 अक्टूबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार मेडिकलों से विक्रय होने वाले वाली दवाओं एवं मेडिकल दुकानों पर अनियमितताओं की रोकथाम के उद्देश्य से निरीक्षण दल द्वारा जिले की 08 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिनमें सीहोर की सूर्या मेडिकल, सीहोर केमिस्ट, न्यू सीहोर केमिस्ट, ताहिर मेडिकल, विनायक मेडिकल, सीहोर फार्मेसी, भाग्य लक्ष्मी मेडिकल एवं फार्मा मेडिकल शामिल है।
निरीक्षण के दौरान जांच दल द्वारा मेडिकल दुकानों में साफ सफाई, दवाओं के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड, एक्सपायर्ड दवाओं का रख-रखाव तथा प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय आदि की जांच की गई। इसके साथ ही बच्चों को खांसी बुखार के दौरान दी जाने वाली कफ सीरपों के नमूने भी लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में संचालित तथा दवाओं के रिकॉर्ड न रखने वाली मेडिकल स्टोर्स को नोटिस जारी किया गया।



