Blog

सीहोर : सूने घर में नकबजनी करने वाले अन्तराज्यीय चोर गिरफ्तार, सोने चांदी के गहने बरामद

क्राइम रिपोर्ट

सीहोर : सूने घर में नकबजनी करने वाले अन्तराज्यीय चोर गिरफ्तार, सोने चांदी के गहने बरामद

सीहोर, 08 अक्तूबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

फरियादी राकेश श्रीवास्तव ने गत माह 15 सितंबर 2025 को थाना कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12-13 सितंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोर द्वारा उसके क्रिसेंट रेसीडेंसी सीहोर स्थित सूने आवास का सेंटरलॉक तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहनों समेत 10 लाख रूपये नगदी की चोरी की गई है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 634/2025 धारा 305(1), 331 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाशी के लिये एसपी दीपक कुमार शुक्ला एवं एएसपी सुनीता रावत,नगर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिनंदना शर्मा के मार्ग-निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में चोरी गए मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई।

प्रकरण की विवेचना में तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में दो आरोपियों – 01. अरूडा उर्फ अरूदा पिता प्रकाश सिसोदिया जाति सांसी आयु 42 साल पता ग्राम गुलखेडी जाटखेडी थाना वोडा जिला राजगढ़, 02. नीरज कुमार पिता नाथू सिंह सिसोदिया जाति सांसी आयु 45 साल पता ग्राम कड़िया सांसी थाना वोडा जिला राजगढ़, को गिरफ्तार कर चोरी गए मशरूका सोने चांदी के जेवर की बरामदगी की गयी है।

आरोपियों द्वारा चिन्हित सूने मकान के दरवाजे का सेंट्रललॉक तोडकर मकान में घुसकर आलमारी को तोडकर उसमें रखे सोना-चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये की चोरी की गई।
आरोपियों के कब्जे से सोने का 01 नग रानीहार, 03 नग चैन, 02 जोड़ टॉप्स, 01 जोड कनचड़ी, 01 मंगलसूत्र, 05 नग अंगूठी, 01 नग टीका-वेंदी, 01 नग नथ एवं चांदी की 05 जोड़ पायजेव को बरामद किया गया है।

चोरी पकड़ने में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उप निरीक्षक संदीप मीणा थाना प्रभारी बिलकिसगंज, उप निरीक्षक विक्रम आदर्श, प्र. आर. कपिल सिंह, आदि की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button