Blog

तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश

निर्देश

तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने जिले के सभी संकुल प्राचार्यों की ऑनलाइन वीसी के माध्यम से छात्रवृत्ति योजना और एमपी टास्क पोर्टल पर छात्रवृत्ति प्रोफाइल अपडेशन कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। वीसी के दौरान संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत, जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक हीरेंद्र कुशवाह उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सीईओ तिवारी ने छात्रवृत्ति योजना और एमपी टास्क पोर्टल पर अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रवृत्ति प्रोफाइल अपडेशन और स्वीकृती की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान अहमदपुर, नांदनेर तथा मर्दानपुर के संकुल प्राचार्य का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। साथ ही आष्टा एवं इछावर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संकुल प्राचार्य का प्रभार बदलने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीईओ तिवारी ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए की शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में सभी कार्यवाही पूर्ण की जाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button