Blog

सीहोर : नशे के खिलाफ जंगी प्रदर्शन, निबंध, मौखिक समझाइश,सारगर्भित नारे,बेनर-पोस्टरों का दौर जारी,एसपी-एएसपी ने संकल्प नशा केंद्र मे गिनाई नशे की खामियां..

"नशे की लत जीते, तो समझो जग जीते"

सीहोर : नशे के खिलाफ प्रदर्शन, निबंध, मौखिक समझाइश,सारगर्भित नारे,बेनर-पोस्टरों का दौर जारी,एसपी-एएसपी ने संकल्प नशा केंद्र मे गिनाई नशे की खामियां..

“नशे की लत जीते, तो समझो जग जीते”

सीहोर,18 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

शुक्रवार को मप्र पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘नशे से दूरी..,है जरूरी” कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन साथ ही एसडीओपी बुधनी के मार्गदर्शन में थाना रेहटी क्षेत्रांतर्गत सलकनपुर के आसपास की झुग्गी बस्तियों में थाना प्रभारी रेहटी एवं थाना रेहटी स्टाफ के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया एवं जिसमें युवाओं को नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया गया।
वार्डों में फ्लेक्स लगवाए गए, पोस्टर बाटे गए एवं नशा मुक्ति के लिए कार्य करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में लगभग 50-60 लोग उपस्थित रहे।
————————–
कोतवाली थाना द्वारा नशामुक्ति जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

15 दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन मे कोतवाली थाना स्टॉफ द्वारा आवासीय खेल कूद परिसर भोपाल नाका, सीहोर में नशा मुक्ति अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, नशा एक सामाजिक बुराई के संबंध में जानकारी व व्यापक जन संवाद किया गया एवं नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 का प्रचार प्रसार किया गया। सभी बच्चों, शिक्षकगणों, को पमप्लेट व पोस्टर का वितरण किया गया, एव निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली रवीन्द्र यादव साहित आवसीय खेल कूद परिसर के प्राचार्य आलोक शर्मा, अभिषेक भार्गव, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एव पुनर्वास केंद्र, सीहोर से साधना वाजपेई, मंशी शर्मा, प्रतीक्षा समाधिया, सुनैना वर्मा, संदीप जंगले एवं 40 छात्र उपस्थित रहें।
—————————
अनुभाग आष्टा अंतर्गत ” नशे से दूरी है जरूरी ” अभियान के अंतर्गत अनुभाग आष्टा पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुभाग आष्टा के थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज द्वारा कस्बा आष्टा, अलीपुर, जावर, सिद्दीकगंज के स्कूल, झग्गी झोपडी , गंदी बस्ती /मोहल्लो एवं कस्बा क्षैत्र में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अभियान के अंतर्गत देल्ही वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा, मे छात्र/छात्राओं, शिक्षकगण एवं स्कूल स्टाफ, बस ड्रायवर/ कंडेक्टर एवं पारदी मोहल्ला कोठरी, गडोलिया बस्ती जावर, सुशील नगर, इंदरा कॉलोनी, नाथ कॉलोनी सिद्दीकगंज एवं अन्य झुग्गी झोपड़ी एवं गंदी बस्तियो में पहुंचकर आमजन को एकत्रित कर नशे के दुष्परिणामों , नशा मुक्त जीवन के लाभ एवं शार्ट फिल्म / वीडियो/ रील दिखाकर दिखाकर, पोस्टर वितरित कर, बैनर लगाकर एवं कस्बा क्षैत्र में रैली निकालकर नशे को सामाजिक , मानिसक , आर्थिक एवं शारीरिक समस्या के रूप मे प्रदर्शित किया गया है एवं नशे के आदी लोगो को नशे की लत छुडवाने के लिये पुनर्वास केन्द्र एवं चिकित्सीय सहायता लेने की सलाह दी गयी एवं नशे से परिवार, समाज एवं राष्ट्र पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया गया एवं हेल्पलाईन नम्बरो की जानकारी दी गयी एवं नशे के आदी लोगो को संकल्प दिलाकर समाज को पूर्णतः नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई गई। झुग्गी झोपड़ी एवं गंदी बस्तियों के आपसपास गुटखा, तम्बाकू, बीडी ,सिगरेट एवं अन्य नशीले पदार्थो के विक्रेताओं को भी मादक पदार्थो के दुष्प्रभाव से अवगत कराकर जागरूकता का संदेश साझा किया ।
कार्यक्रम मे विद्यार्थी, शिक्षकगण, स्कूल स्टाफ , बस ड्रायवर,आमजन एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
———————
थाना कोतवाली द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में जाकर चलाया गया नशा मुक्ति जन जागृति अभियान .

कोतवाली थाना स्टाफ द्वारा झुग्गी झोपड़ी व हॉटस्पॉट में जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां नशे के आदी व्यक्ति एव परिवार वालों को नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र की जानकारी व सुझाव देने के साथ शपथ भी दिलवाई गई.
“नशे से दूरी है जरूरी” जन जागृति अभियान के अंतरगत नशे में लिप्त व्यक्तियों को परामर्श एव चिकित्सा सहायता मुहैया कराने हेतु सेखड़ाखेड़ी गांव, इंदिरा नगर, एव गंज मे सूबेदार प्राची राजपूत, थाना कोतवाली से उप निरीक्षक कौशलेन्द्र बघेल एव प्रधान आरक्षक अशोक यादव द्वारा हेल्पलाइन नंबर के पंपलेट बाटे गए.
थाना मंडी ने कृषि उपज मंडी पहुंकर प्रांगण में मौजूद व्यापारी एवं हम्मालों को मंडी प्रांगण में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया। थाना गोपालपुर में भी पुलिस विभाग द्वारा इसी तारतम्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।
—————
एसपी दीपक कुमार शुक्ला एवं एएसपी सुनीता रावत के साथ पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी-अधिकारीगण आज शुक्रवार को संकल्प नशा मुक्ति केंद्र सीहोर पहुंचे जहां उन्होंने बेहद सरल भाषा में उपस्थितों को नशे से होने वाले सर्वनाश के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। एवं शपथ दिलाई।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button