Blog

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पिछले एक पखवाड़ा से रुह फना है मादक पदार्थों के अवैध धंधेबाजों की…

पैरों तले ज़मीन खिसक गई अवैध घंघेबाजो की..

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पिछले एक पखवाड़ा से रुह फना है मादक पदार्थों के अवैध धंधेबाजों की…

हाइलाइट्स

15 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सीहोर पुलिस द्वारा की कार्रवाई,

14 मामलों में पुलिस ने किए प्रकरण कायम,

10 मामलों मे कुल ₹2 लाख 95 हजार 100 मूल्य के 20 किलो 224 ग्राम मादक पदार्थ जब्त,

इस मामले को लेकर जिले में चार थाना रहे अव्वल…

सीहोर(एमपी), 27 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

• पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्‍ला द्वारा जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं सेवन पर प्रभावी नियंत्रण के लिय चलाए गए 15 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन कार्यवाही एवं तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त हुईं। पुलिस ने इस अवैध धंधे में लिप्त दो अलग-अलग महिलाओं पर भी जब्त करते हुए केस दर्ज किए।

यह रहीं प्रमुख कार्यवाहियाँ:-

• कुल 14 मामलों में कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्‍करी एवं सेवन के आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध मामले दर्ज किए गए।
• 10 मामलों में 20 किलो 223 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,95,100/- है।

• एक मोटरसाइकिल जप्‍त की गई जो तस्करी में प्रयुक्त की जा रही थी।

• एक अभियुक्त के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्‍ट के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की गई।

• इसके अतिरिक्त 4 मामलों में नशे का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की गई।

• मामलों में पकडे गये आरोपियों का पुराना रिकार्ड चेक करवाकर प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही कराई गई ।

कार्यवाही में भूमिका-

• विशेष अभियान के अंतर्गत थाना आष्‍टा, मण्‍डी, कोतवाली, भैरूंदा, गोपालपुर, बुदनी, जावर, शाहगंज , रेहटी की पुलिस टीमों द्वारा अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सघन कार्यवाही की गई ।
• थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पिट एनडीपीएस एक्‍ट के अंतर्गत एक सक्रिय अपराधी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
• अवैध मादक पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर थाना रेहटी, श्‍यामपुर, गोपालपुर, इछावर द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई हैं।

एसपी श्री शुक्ला ने बताया कि सीहोर पुलिस द्वारा यह अभियान आगामी समय में भी जारी रखा जाएगा। साथ ही आमजन को भी नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लिए जनसहभागिता कार्यक्रम चलाया जायेगा, तथा इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्‍त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी ।

Related Articles

Back to top button