Blog

भैरुंदा (एमपी) : त्योहारों की तैयारी में ऐसे जुटा था शख़्स, ₹10 लाख के पटाखों का करा अवैध भण्डारण, पुलिस ने दबोचा

क्राइम रिपोर्ट

भैरुंदा (एमपी) : त्योहारों की तैयारी में ऐसे जुटा था शख़्स, ₹10 लाख के पटाखों का करा अवैध भण्डारण, पुलिस ने दबोचा

हाइलाइट्स

भैरुंदा पुलिस ने अवैध विस्फोटक पदार्थ रखने वाले व्यक्ति के विरुद्ध की कार्यवाही,

करीबन 10 लाख रूपये कीमती 72 कार्टून पटाखो के जप्त,

त्योहारों के पहले खपाने की फिराक में था आरोपी

भैरुंदा, 20 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

कल 19 अगस्त 2025 भैरुंदा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भैरुंदा रोड ग्राम तिलाडिया मे भवानीसिंह राजपूत के खेत पर बने मकान के शटर वाले कमरे मे अवैध रुप से विस्फोटक पदार्थ पटाखे रखे हुए है।

मुखबिर की सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और पूरे मामले से आला अफसरानों को अवगत कराया।
एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान भवानी सिंह राजपूत के खेत पर बने मकान पर पुलिस ने दबिश दी तो मकान के शटर वाले कमरे मे प्लास्टिक के कार्टूनों में अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखें) रखे मिले जिनके संबंध मे भवानीसिंह राजपूत के हाली(खेत के नौकर) से पूछा गया जिसने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है।
इत्तेफ़ान कुछ ही समय बाद एक व्यक्ति आया। जिससे उसका नाम पता पुलिस ने पूछा तो उसने अपना नाम शैलेन्द्र यादव पिता मस्तान सिहं यादव उम्र 39 साल निवासी ऋषिनगर कालोनी भैरुंदा का होना बताया।

दौरान-ए-पूछताछ उसने बताया कि शटर के कमरे मे मेरे पटाखे रखे हुए हैं।
चेक करने पाया गया कि उक्त कमरे मे पुष्टे वाले कार्टून रखे हुए थे।
मौके पर मौजूद पंचान जेतराम पिता गुलाबसिंह बारेला उम्र 55 साल निवासी आमाझीरी थाना रेहटी एवं लोकेन्द्र पिता प्रेमनारायण सेन उम्र 26 साल निवासी गुलाब बिहार कालोनी भैरुंदा के समक्ष कार्टूनों को खुलवाकर देखा गया एवं उपस्थित पंचानो को दिखाया गया। जिसमें विस्फोटक पदार्थ फटाके भरे हुए थे। उपस्थित पंचान के समक्ष शैलेन्द्र यादव पिता मस्तान सिहं यादव उम्र 39 साल निवासी ऋषिनगर कालोनी भैरुंदा द्वारा उक्त पटाखों के रखने, बैचने एवं परिवहन के संबंध मे लायसेंस का पूछा गया तो कोई लायसेंस नही होना बताया गया।

प्रथम दृष्टया धारा 9ख विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 288 बीएनएस के तहत दंडनीय अपराध पाया जाने से शैलेन्द्र यादव के कब्जे से समक्ष पंचानो के पटाखों के कार्टूनो को प्रदर्श पीएस 1 से पीएस 73 को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। जप्तशुदा पटाखों की कीमत करीबन 10 लाख रुपये है। प्रकरण की विवेचना जारी हैं…

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button